हमने अभी रोमन रेंस के लिए 5 संभावित बुकिंग्स देखी, जिसमें वो आने वाले महीनों में बिजी रह सकते है। यह सभी विकल्प उनके लिए खुले है, लेकिन यह सिर्फ WWE को पता है कि उन्होंने रेंस के लिए क्या सोच रखा है। वो उन्हें टाइटल हरवा सकते है और क्या पता आगे जाकर वो रॉयल रंबल जीत जाए। हालांकि जिन विकल्प के बारे में हमने चर्चा की, उसमें से रुसेव और क्रिस जेरिको के खिलाफ लड़ने से उन्हें और बिजनेस दोनों को फायदा होगा। डॉल्फ जिगलर वाला एंगल बुरा नहीं है, लेकिन उसे बड़ी समझदारी से इस्तमल करना होगा वरना ब्रैंड स्पलिट को उससे काफी नुकसान होगा। सैथ रॉलिंस के साथ मैच हमेशा ही बड़ा होगा, लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए इसकी संभावना कम है। ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए और जिस तरह WWE हर एक टाइटल को खास बना रही है, उससे तो फैंस के लिए आने वाला समय खास होने वाला है। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता