इंटरनेट के आने से हम ऐसे वर्ल्ड में रह रहे हैं जहां प्रोफेशनल रैसलिंग से सम्बंधित हर एक खबर का हमें पहले से अंदाज़ा हो जाता है। इसके कारण रैसलिंग कम्पनीज के लिए फैंस को चौंकाना काफी मुश्किल हो जाता है और यही कारण है कि WWE भी पहले की तरह फैंस को आश्चर्यचकित नहीं कर पा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे इवेंट्स हैं जो रैसलिंग के दुनिया को पूरी तरह चौंका सकते हैं। अगर यह चीज़ें होती है तो सभी का अटेंशन इसकी ओर जरूर जाएगा। आइये नज़र डालते हैं 5 मुश्किल मगर संभव परिदृश्यों पर जो 2017 में रैसलिंग वर्ल्ड को चौंका सकतें हैं...
रौंडा राउसी WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं
सभी UFC एथलीट में अगर किसी एक को ट्रिपल एच और विन्स मैकमैहन WWE में लान चाहेंगे तो वह हैं रौंडा रॉउसी। वह हाल ही में मे यंग क्लासिक में दर्शक दीर्घा में नज़र आई थी जिसके कारण उनके WWE आने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अगर कंपनी उन्हें लाने में सफल हो जाती है तो तुरंत उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में डाल देगी। उनके विरोधी के लिए शार्लेट सहीं होगीं क्योंकि वह मौजूदा वकत में WWE की टॉप स्टार हैं।
कॉनर मैकग्रेगर और फ्लॉयड मेवेदर रॉ में प्रोमो कट करते हैं
अगले महीने फ्लॉयड मेवेदर और कॉनर मैग्रेगर के बीच में ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है। ट्रिपल एच ने दोनों को ही रॉ में आने का न्यौता भी दिया है।अगर दोनों रॉ में आते हैं तो सभी की नज़र इसपर रहेगी। दोनों की भिड़ंत 26 मई को होने वाली है और दोनों को लाने के लिए WWE के पास महज 5 एपिसोड बचे हैं। कॉनर को फैमिली फ्रेंडली रखना भी मुश्किल है, इसलिए इसकी पॉसिबिलिटी काफी कम है।
केनी ओमेगा WWE आने का सुझाव देते हैं
केन्नी ओमेगा का NJPW के साथ 2019 तक का है जिसके चलते उनके निकट भविष्य में WWE आने के चांसेज़ काफी कम है। लेकिन अगर ओमेगा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मैकमैहन की कम्पनी जॉइन करने की घोषणा करते हैं। इससे रैसलिंग कम्युनिटी काफी उत्साहित हो जाएगा। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के ही जैसे ओमेगा भी WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं।
पेज की WWE वापसी
पेज की WWE के साथ रिलेशनशिप हमेशा से ठीक नहीं रही है। हाल ही में अल्बर्टो डेल रियो से झगडे के बाद WWE के पास उन्हें वापस रिंग में लाने का अच्छा मौका है। पेज का WWE के साथ अभी भी कॉन्ट्रैक्ट है और पेज WWE में आकर कंपनी से अपने निष्कासन और डेल रियो से झगडे को क्लियर कर सकती हैं। पेज बेहद प्रतिभाशाली रैसलर हैं और प्रोफेशनल रैसलिंग को उनकी जरूरत है।
सीएम पंक की वापसी
हाल ही में अफवाहें आ रहीं थी कि रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल सीएम पंक को वापस WWE में लाना चाहते हैं। 2014 में कंपनी छोड़ने वाले पंक अगर वापस आ जाते हैं तो यह WWE को बड़ा बूस्ट देगा। जॉन सीना के साथ उनकी कई शानदार फिउड्स हुईं थीं और अगर वह वापस आते हैं तो फिर से WWE के पोस्टर बॉय बन सकते हैं। WWE ब्रांड विभाजन के कारण वह स्मैकडाउन में आ सकते हैं जहां डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: मनु मिश्रा