कई दर्शक ये सोच रहे होंगे कि जिंदर महल जैसा जॉबर इतना आगे बढ़कर WWE ख़िताब कैसे जीत सकता है। खासकर वापसी करने के बाद। WWE ने 2014 में जिंदर को रिलीज कर दिया था और फिर उन्होंने इंडी में काम किया। लेकिन वहां पर उन्होंने कोई बड़ा तीर नहीं मारा। इसके अलावा 2016 में WWE में वापसी करते हुए भी उन्होंने कोई कमाल नहीं किया। 2016 के अधिकतर समय वो नेविल, सैमी जेन और डैरेन यंग जैसे रैसलर्स के खिलाफ मैच खेलते रहे और हार उठाते रहे। लेकिन रैसलमेनिया 33 के बाद जिंदर महल का समय बदला। स्मैकडाउन लाइव में मौकों की कोई कमी नहीं है और महाराजा को भी मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। लेकिन अब जिंदर महल WWE के चैंपियन बन गए हैं। उनके पास स्मैकडाउन लाइव का खिताब है और कई सुपरस्टार्स उनसे वो ख़िताब जीतना चाहेंगे। यहां पर हम जिंदर महल के WWE चैंपिनशिप के लिए 5 संभावित विरोधियों पर चर्चा करेंगे:
#1 ब्रॉक लैसनर
इस विकल्प के बारे में आपकी क्या राय है? ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उन्हें चुनौती देने के लिए 5 रैसलर्स के बीच फाइट होने वाली है। लेकिन आज के समय मे सुपरफाइट की सबसे ज्यादा मांग है। UFC में भी अलग अलग वेट के रैसलर्स के बीच सुपरफाइट होती है और इसमें दर्शक बहुत रुचि लेते हैं। चाहे बात MMA की करें या फिर WWE की, दोनों जगह चैंपियन बनाम चैंपियन का मैच दिलचस्प होता है। लेकिन इसके होने की संभावना केवल अगले ड्यूल पे पर व्यू समरस्लैम पर मुमकिन हैं। इसलिए इन दोनों स्टार्स को तब तक अपना ख़िताब बचाए रखने की ज़रूरत है। #2 रैंडी ऑर्टन फिलहाल की स्तिथि देखकर ये बात तो पक्की है कि WWE चैंपिनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का सामना होगा। दोनों के बीच स्टोरीलाइन अभी पूरी नहीं हुई है। हील गलत ढंग से ख़िताब जीतता है और फिर बेबीफेस को वो ख़िताब वापस हासिल करना चाहिए। इसी वजह से स्मैकडाउन लाइव पर रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ उनका रीमैच मिलेगा। विंस मैकमैहन स्मैकडाउन लाइव पर ऑर्टन को टॉप बेबीफेस के रूप में देखते हैं। इसके अलावा हमेशा से किसी विदेशी रैसलर के सामने अमेरिकन हीरो को प्रमोट किया जाता है। #3 एजे स्टाइल्स एजे स्टाइल्स पिछले कुछ समय से WWE के मेन इवेंट से दूर होते जा रहे हैं। रॉयल रम्बल पर जॉन सीना के हाथों WWE ख़िताब हारने के बाद उन्हें वापसी करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं कि। उसके बाद वो मेन इवेंट सीन में नहीं दिखें। एजे स्टाइल्स जैसा रैसलर जो एक झाड़ू के साथ भी टॉप क्लास मैच दे सकता है, उसकी ऐसी खराब बुकिंग नहीं होनी चाहिए। स्टाइल्स अपनी ओर दर्शकों को आकर्षित करते हैं और उन्हें वापस ख़िताब जीतते देखने मे भी दर्शकों को खुशी होगी। अभी केविन ओवन्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन चल रही है और उसे छोटा रखने की ज़रूरत है। जब आप जिंदर महल जैसे स्टार को जॉबर के काम से हटा कर WWE चैंपिनशिप जीतवा सकते हैं तो स्टाइल्स के साथ भी ऐसा कुछ किया जा सकता है। केविन ओवन्स से फ्यूड के लिए तो सैमी जेन तैयार ही बैठे हैं। #4 बैरन कॉर्बिन जब भी मैं स्मैकडाउन लाइव या फिर कोई अन्य पे पर व्यू पर बैरन कॉर्बिन को देखता हूँ तो JBL को कहते सुनता हूँ कि वो भविष्य में WWE चैंपियन बनेंगे। लेकिन हम WWE का इशारा समझ चुके हैं। बैरन कॉर्बिन को ख़िताब पर हाथ रखने के पहले कई रैसलर्स से होकर गुजरना होगा। अब बस ये देखना होगा कि ये कब होगा। लेकिन कॉर्बिन के साथ समस्या ये है कि वो दर्शकों के चहिते नहीं हैं। लेकिन फिर जिंदर महल के खिलाफ उनके मैच के बाद वो दर्शकों के चहिते बन जाएंगे। दोनों स्टार्स को मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला और एक साथ काम कर के उन्हें ये मौका मिल सकता है। #5 शिंस्के नाकामुरा बैकलैश पर शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग से कई लोग खुश नहीं थे। नाकामुरा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उनका मैच इतना खास नहीं रहा क्योंकि इसमें देरी के कारण दर्शकों का रोमांच कम हो चुका था। ये परेशानी जायज़ है लेकिन कई दर्शकों को अबतक शिंस्के नाकामुरा की असली झलक नहीं मिली है। इसके अलावा नाकामुरा केविन ओवन्स या फिर डेनियल ब्रायन जैसे अमेरिका के इंडी में काम नहीं किया। ना ही वो एजे स्टाइल्स की तरह फ्री टेलीविज़न पर आया करते थे। जिगलर के खिलाफ उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं था जिससे वो ढेर सारे दर्शक अपनी ओर खींच सकें। लेकिन अगर वो WWE चैंपिनशिप की दौड़ में लग जाएं तो शायद उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी। इससे उन्हें मुख्य इवेंट में होने का मौका मिलेगा। इससे जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा दोनों को फायदा होगा।