एजे स्टाइल्स पिछले कुछ समय से WWE के मेन इवेंट से दूर होते जा रहे हैं। रॉयल रम्बल पर जॉन सीना के हाथों WWE ख़िताब हारने के बाद उन्हें वापसी करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं कि। उसके बाद वो मेन इवेंट सीन में नहीं दिखें। एजे स्टाइल्स जैसा रैसलर जो एक झाड़ू के साथ भी टॉप क्लास मैच दे सकता है, उसकी ऐसी खराब बुकिंग नहीं होनी चाहिए। स्टाइल्स अपनी ओर दर्शकों को आकर्षित करते हैं और उन्हें वापस ख़िताब जीतते देखने मे भी दर्शकों को खुशी होगी। अभी केविन ओवन्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन चल रही है और उसे छोटा रखने की ज़रूरत है। जब आप जिंदर महल जैसे स्टार को जॉबर के काम से हटा कर WWE चैंपिनशिप जीतवा सकते हैं तो स्टाइल्स के साथ भी ऐसा कुछ किया जा सकता है। केविन ओवन्स से फ्यूड के लिए तो सैमी जेन तैयार ही बैठे हैं।
Edited by Staff Editor