जब भी मैं स्मैकडाउन लाइव या फिर कोई अन्य पे पर व्यू पर बैरन कॉर्बिन को देखता हूँ तो JBL को कहते सुनता हूँ कि वो भविष्य में WWE चैंपियन बनेंगे। लेकिन हम WWE का इशारा समझ चुके हैं। बैरन कॉर्बिन को ख़िताब पर हाथ रखने के पहले कई रैसलर्स से होकर गुजरना होगा। अब बस ये देखना होगा कि ये कब होगा। लेकिन कॉर्बिन के साथ समस्या ये है कि वो दर्शकों के चहिते नहीं हैं। लेकिन फिर जिंदर महल के खिलाफ उनके मैच के बाद वो दर्शकों के चहिते बन जाएंगे। दोनों स्टार्स को मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला और एक साथ काम कर के उन्हें ये मौका मिल सकता है।
Edited by Staff Editor