बैकलैश पर शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग से कई लोग खुश नहीं थे। नाकामुरा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उनका मैच इतना खास नहीं रहा क्योंकि इसमें देरी के कारण दर्शकों का रोमांच कम हो चुका था। ये परेशानी जायज़ है लेकिन कई दर्शकों को अबतक शिंस्के नाकामुरा की असली झलक नहीं मिली है। इसके अलावा नाकामुरा केविन ओवन्स या फिर डेनियल ब्रायन जैसे अमेरिका के इंडी में काम नहीं किया। ना ही वो एजे स्टाइल्स की तरह फ्री टेलीविज़न पर आया करते थे। जिगलर के खिलाफ उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं था जिससे वो ढेर सारे दर्शक अपनी ओर खींच सकें। लेकिन अगर वो WWE चैंपिनशिप की दौड़ में लग जाएं तो शायद उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी। इससे उन्हें मुख्य इवेंट में होने का मौका मिलेगा। इससे जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा दोनों को फायदा होगा।