5 सुपरस्टार्स जिनका मुकाबला MITB पीपीवी में आईसी चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस से हो सकता है

सैथ रॉलिंस ने द मिज़ के खिलाफ बैकलेश पीपीवी इवेंट के दौरान आईसी चैंपियनशिप को दांव पर रखा था और यह मैच बिना किसी संदेह के उस रात का सबसे शानदार मुकाबला रहा। लेकिन अब मिज के स्मैकडाउन से जुडने की वजह से के लिए द आर्किटेक्ट को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अब किसी अन्य प्रतिद्वंदी को खोजना होगा। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स का जिनका मुकाबला सैथ रॉलिंस से हो सकता है।

Ad

#5 बॉबी लैश्ले

रैसलमेनिया के दौरान बॉबी लैश्ले ने रॉ में दस साल बाद वापसी की। इस दौरान वे इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ जुड़े रहे। द डोमिनेटर नाम से प्रसिद्ध इस रैसलर ने अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और वापसी के बाद वे ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर बन गए हैं। एक सिंगल सुपरस्टार के रूप में चमकने के लिए लैश्ले को अच्छे सिंगल्स मुकाबले की जरूरत है और इसके लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर कोई और प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता । लैश्ले एक शानदार इन रिंग रैसलर हैं और मनी इन द बैंक में रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला दर्शको को काफी पसंद आ सकता है ।

#4 इलायस

इलायस के NXT में खराब दौर से गुजरने के बाद लोगों को उनसे मेन रोस्टर पर शामिल होने के कुछ ख़ास उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया। इलायस ने अपने शानदार माइक वर्क से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और अब अपने शानदार रिंग वर्क से अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि वो अभी सिंगल चैंपियनशिप में WWE सुपरस्टार के तौर पर शामिल नहीं हुए हैं । मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला हो तो काफी शानदार रहेगा।

#3 चैड गेबल

गेबल अभी सिंगल सुपरस्टार के रूप में स्थापित नहीं हुए हैं और इस वजह से रॉलिंस के साथ उनके मुकाबला होने की संभावना कम है । हालांकि गेबल को जब भी मौका मिला है उन्होंने ने उसे अच्छे तरीके से भुनाया है और इस वजह से अगर उनका मुकाबला रॉलिंस से होता है तो वे प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। इस पूर्व स्मैकडाउन विजेता का रैसलिंग करियर काफी एतिहासिक रहा है और उन्होंने यूएसए का ओलम्पिक में प्रतिनिधित्व भी किया है और उनका माइक वर्क भी शानदार है । ऐसे में अगर गेबल का मुकाबला रॉलिंस से होता है तो उनके करियर को फायदा होगा ।

# 4 बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ से जुड़ गए हैं । कॉर्बिन के पूर्व यूएस चैंपियन और एमआईटीबी चैंपियन होने के बावजूद उनके करियर को फायदा नहीं हुआ है। मेन रोस्टर से जुडने के बाद कॉर्बिन को अच्छा पुश मिला लेकिन वो दबाव में बिखर गए और इससे उनको फायदा नहीं हुआ। जिंदर महल से एमआईटीबी मुकाबला गंवाने के बाद ऐसा लगने लगा की WWE का उनके ऊपर से विश्वास खत्म होने लगा है। लेकिन खबरों के मुताबिक़ WWE का अभी उनके ऊपर विश्वास कायम है। अगर कॉर्बिन का रॉलिंस के साथ मुकाबला होता है तो उनके करियर को काफी फायदा हो सकता है ।

#1 जेसन जॉर्डन

चोट की वजह से जेसन जॉर्डन पिछले तीन महीने से रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं । हालांकि यह अटकलें लगाई जा रहीं थी की वो चोट से उबरकर इस हफ्ते रॉ में वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । अगर जॉर्डन की एमआईटीबी से पहले वापसी होती है , तो उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर रॉलिंस से बेहतर कोई और प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है । रॉलिंस के ऊपर हमला करके जार्डन शानदार वापसी कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications