#4 इलायस
इलायस के NXT में खराब दौर से गुजरने के बाद लोगों को उनसे मेन रोस्टर पर शामिल होने के कुछ ख़ास उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया। इलायस ने अपने शानदार माइक वर्क से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और अब अपने शानदार रिंग वर्क से अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि वो अभी सिंगल चैंपियनशिप में WWE सुपरस्टार के तौर पर शामिल नहीं हुए हैं । मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला हो तो काफी शानदार रहेगा।
Edited by Staff Editor