# 4 बैरन कॉर्बिन
Ad
बैरन कॉर्बिन सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ से जुड़ गए हैं । कॉर्बिन के पूर्व यूएस चैंपियन और एमआईटीबी चैंपियन होने के बावजूद उनके करियर को फायदा नहीं हुआ है। मेन रोस्टर से जुडने के बाद कॉर्बिन को अच्छा पुश मिला लेकिन वो दबाव में बिखर गए और इससे उनको फायदा नहीं हुआ। जिंदर महल से एमआईटीबी मुकाबला गंवाने के बाद ऐसा लगने लगा की WWE का उनके ऊपर से विश्वास खत्म होने लगा है। लेकिन खबरों के मुताबिक़ WWE का अभी उनके ऊपर विश्वास कायम है। अगर कॉर्बिन का रॉलिंस के साथ मुकाबला होता है तो उनके करियर को काफी फायदा हो सकता है ।
Edited by Staff Editor