#1 जेसन जॉर्डन
Ad
चोट की वजह से जेसन जॉर्डन पिछले तीन महीने से रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं । हालांकि यह अटकलें लगाई जा रहीं थी की वो चोट से उबरकर इस हफ्ते रॉ में वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । अगर जॉर्डन की एमआईटीबी से पहले वापसी होती है , तो उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर रॉलिंस से बेहतर कोई और प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है । रॉलिंस के ऊपर हमला करके जार्डन शानदार वापसी कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor