साल के बचे 6 महीनों में ब्रॉक लैसनर के सामने मौजूद 5 बड़े विकल्प

इस बात में कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर प्रोफेशनल रैसलिंग का फोकल पॉइंट हैं खास तौर पर जो आलोचना उनको झेलनी पड़ी है उसे देखते हुए। द पार्ट टाइम चैंपियन की इज्जत को पिछले 12 महीनों में उनके अनियमित अपीरियंस के चलते गहरा आघात झेलना पड़ा है। अब ऐसा लग रहा है कि उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप का राज भी खतरे में है। सीएम पंक के माडर्न एरा WWE में सबसे लंबे वर्ल्ड टाइटल राज के रिकार्ड को तोड़ने के बाद यदि ऐसा होता है काफी सारे फैंस को काफी खुशी होगी। हालांकि एक परफार्मर के तौर पर अभी भी लैसनर के पास काफी पॉजिटिव चीजें हैं जिन्हें आप लिस्ट कर सकते हैं। तो आइए आपको इस समर लैसनर के लिए 5 संभावित डॉयरेक्शन दिखाते हैं।


5: रोमन रेंस से हार

youtube-cover


रोमन रेंस को अभी भी लगता है कि द बीस्ट के साथ उनकी प्रतिद्वंदिता खत्म नहीं हुई है और इसके पीछे केवल एक कारण है और वो है अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में लैसनर के खिलाफ संदिग्ध रूप से खत्म होने वाला उनका मैच। हम साफ तौर पर देख सकते हैं कि मेन इवेंट में प्रमोट होने से पहले रेंस को कई मिडकार्डर्स से पार पाना पड़ेगा और फिर वहां वो समरस्लैम में लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल लेंगे।

4: रिटायरमेंट

जहां कुछ लोग इस बात पर बहस करेंगे कि ब्रॉक लैसनर सभी लिविंग थिंग्स से घृणा करने को लेकर झूठ बोल रहे हैं हम इस पर विश्वास करते हैं। आखिरकार ज्यादातर मौकों पर वो काफी प्राइवेट व्यक्ति हैं और ज्यादातर हिस्सों में वो खुद को खुद तक रखने में इंट्रेस्ट लेते हैं। यही कारण है कि सभी तरह के कॉम्पिटिशन से उनके रिटायर होने की संभावनाएं जाग रही हैं। लैसनर अपने जीवन के 40वें साल में प्रवेश कर चुके हैं और उनके पास इतना पैसा हो चुका है जिसे वो 10 जन्मों तक खर्च कर सकते हैं। यदि ब्रॉक कल निर्णय लेते हैं कि वो रिटायर होकर अपने फार्महाउस पर अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहना चाहते हैं तो हमें इससे कोई दिक्कत नही होगी।

3: UFC रिटर्न

ब्रॉक लैसनर की जुझारु लत उन्हें उनका MMA सफर खत्म नही करने देगी साथ ही UFC 200 में उनके साथ काफी कंट्रोवर्सी भी है। लास वेगस में मार्क हंट के खिलाफ उनका हाथ उठने के बाद से ही उनके प्रमोशन में लौटने की खबरें चल रही हैं और डाना व्हाइट ने भी कंफर्म किया था कि वे लोग लैसनर को दोबारा साइन करने में इंट्रेस्टेड हैं। हैवीवेट डिवीजन खुली बाहों से लैसनर का वेलकम करेगी और इस बात के भी चांसेज हैं कि वो काफी जल्दी ही खुद को टाइटल पिक्चर में खड़ा पाएंगे।

2: स्ट्रोमैन से हार

भले ही हमनें पिछले साल ब्राक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को कई अलग-अलग मौकों पर मुकाबला करते देखा है लेकिन अभी भी ऐसा लगता है कि इस स्टोरी में एक और चेप्टर बचा हुआ है। ब्रॉन को लगता है कि वो ऐसे व्यक्ति हैं जो WWE के लिए फारवर्ड मूव कर रहे हैं और पिछले 18 महीनों में उनका रन जबरदस्त रहा है तो वो वर्ल्ड टाइटल होल्ड करना डिजर्व करते हैं। स्ट्रोमैन अगर लैसनर को वापस भेजते हैं तो यह टेलीविजन पर गजब का असर डालेगा और इससे स्ट्रोमैन को प्रोफेशनल रैसलिंग में मोस्ट डॉमिनेंट फोर्स का दर्जा भी मिलेगा।

1: WWE के लिए दोबारा साइन करें

अपने वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी ब्रॉक लैसनर का WWE में बने रहना सोचना हास्यास्पद है और हमनें यही सेम चीज रैसलमेनिया 34 के लीड अप में भी कही थी। स्टार्स की लाइन लगी थी और रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप कैप्चर करना वास्तविकता लग रहा था लेकिन एक बार फिर WWE नें हम सभी को निराश किया। इस रन को एक और साल तक चलाते हैं तो क्या होगा? इससे रैसलमेनिया 35 को ज्यादा बड़े इवेंट के तौर पर देखा जाएगा क्योंकि लैसनर अपने टाइटल राज का 2 साल पूरा कर लेंगे। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक- नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications