3: UFC रिटर्न
ब्रॉक लैसनर की जुझारु लत उन्हें उनका MMA सफर खत्म नही करने देगी साथ ही UFC 200 में उनके साथ काफी कंट्रोवर्सी भी है। लास वेगस में मार्क हंट के खिलाफ उनका हाथ उठने के बाद से ही उनके प्रमोशन में लौटने की खबरें चल रही हैं और डाना व्हाइट ने भी कंफर्म किया था कि वे लोग लैसनर को दोबारा साइन करने में इंट्रेस्टेड हैं। हैवीवेट डिवीजन खुली बाहों से लैसनर का वेलकम करेगी और इस बात के भी चांसेज हैं कि वो काफी जल्दी ही खुद को टाइटल पिक्चर में खड़ा पाएंगे।
Edited by Staff Editor