WWE SummerSlam 2018 के बाद रोमन रेंस के लिए 5 संभावित रास्ते

The Monster Among Men

रोमन रेंस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें कुछ लोग पसंद नहीं करते, वहीं अधिकांश फैंस उन्हें पसंद करते हैं। वह इस समय WWE रोस्टर के सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कंपनी में जॉन सीना की जगह नहीं ली है। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि रोमन रेंस, समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल जीतने वाले हैं और इससे चीजें सही दिशा में जा सकती हैं। आइए जानते हैं समरस्लैम के बाद रोमन रेंस के साथ कौनसी 5 चीजें हो सकती हैं।

#1 स्ट्रोमैन से अपना पुराना हिसाब चुकता करें

यह बात किसी से नहीं छुपी है कि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच अभी भी हिसाब चुकता नहीं हुआ है। उनकी दुश्मनी कई महीनों पहले चली थी और यह काफी शानदार फिउड थी जिसमें फैंस ने रोमन और स्ट्रोमैन को कई बार एक दूसरे के ऊपर जीत दर्ज करते हुए देखा। स्ट्रोमैन के पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के होने के कारण ऐसा लगता है कि रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी समरस्लैम के बाद दोबारा चलने वाली है।

#2 फिन बैलर के साथ दुश्मनी

The Fallen King Balor

फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें अगले 24 घंटों के अंदर ही अपनी चैंपियनशिप को खाली करना पड़ा। उन्हें लेकर WWE ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अगर रोमन रेंस समरस्लैम में जीतते हैं तो WWE बैलर को वापस टाइटल पिक्चर में लाकर उन्हें चैंपियनशिप जीतने का मौका दे सकती है।

#3 डेडमैन की वापसी

Taker could be next

जब रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 के दौरान अंडरटेकर को हराया था तब हम सभी को लगा कि अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं। लेकिन 12 महीनों बाद उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ दोबारा रिंग में वापसी कर रैसलमेनिया 34 में एक मैच लड़ा। अगर रोमन समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल जीतते हैं तो अंडरटेकर के साथ उनका सामना फिर से हो सकता है।

#4 अपने शील्ड भाई सैथ रॉलिंस से फिउड

Brothers in Arms

जब शील्ड में डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस साथ मिलकर काम कर रहे थे तब इनकी कैमिस्ट्री काफी अच्छी तरीके से नजर आ रही थी। सैथ रॉलिन्स ने काफी समय से खुद को कंपनी का टॉप परफॉर्मर बनाकर रखा है। अभी उनकी दुश्मनी डॉल्फ ज़िगलर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चल रही है। शायद यह समय आ चुका है कि सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हो।

#5 हील रैसलर में बदलें रोमन रेंस

Will Reigns finally turn?

कंपनी के लिए दिक्कत की बात है कि रोमन के बेबीफेस रैसलर होने के बावजूद उन्हें कुछ फैंस नापसंद करते हैं। WWE को काफी सालों पहले ही इनका हील टर्न करवा देना चाहिए था। अगर रोमन समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल जीतते हैं तो खुद को एक यादगार हील चैंपियन बनाने का उनके पास मौका होगा। हील टर्न से रेंस को नापसंद करने का एक अच्छा कारण भी मिल जाएगा। यह तरीका द रॉक के लिए सफल हुआ था और इससे उनके करियर को काफी फायदा हुआ था। रोमन रेंस के साथ भी ऐसा ही किया जा सकता है। लेखक- जेम्स सुलिवान; अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications