केविन ओवन्स बनाम क्रिस जैरिको मैच के 5 संभावित नतीजे

6pamqeu-1493134536-800

रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवन्स ने क्रिस जैरिको को हरा दिया। हम में से कईयों ने ये मान लिया कि वहां पर इस फ्यूड का अंत हो गया तो वहीं कईयों को उम्मीद थी कि इसके बाद भी उनके बीच मैच देखने मिलेगा क्योंकि रैसलमेनिया के बाद रिमैच WWE की प्रथा रही है। आज हम यहां पर WWE पेबैक से कुछ दिन दूर हैं और हमारे सामने वापस एक ख़िताबी भिड़ंत है। इसके बारे में हम पक्का तो कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये प्रोफेशनल रैसलिंग हैं और विंस मैकमैहन को आखरी मौके पर उल्टफेर करना पसंद है। एक बाहरी व्यक्ति के नज़रिए से देखें तो हम कह सकते हैं कि इसके और भी कई दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं। खासकर तब जा मेनिया पर हुआ मैच आपको उतना पसंद नहीं आया। मैं ये नहीं कह रहा कि शो खराब था, लेकिन इससे अच्छा हो सकता था। दोनों रैसलर्स की काबिलियत को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यहां पर वो अच्छा काम कर के दिखाएंगे। ये रहे पेबैक पर केविन ओवन्स बनाम क्रिस जैरिको के बीच के 5 संभावित नतीजे:


#1 जैरिको ओवन्स को पकड़ लेंगे

इस विकल्प को ज्यादातर दर्शक पसंद नहीं करेंगे। दोनों के बीच मैच कम से कम 10 से 15 मिनट तक तो चलेगा ही और ऐसे में दर्शकों को ये समझ आ जाएगा कि अब यहां से ओवन्स नहीं जीत सकते। ओवन्स, जैरिको को पॉप उप पावरबोम्ब में पकड़ने की कोशिश करेंगे जिसपर Y2J रोल होकर काउंटर करेंगे और उन्हें पिन कर देंगे। जैरिको एक लोकप्रिय हस्ती हैं और उन्हें जीत पर ज्यादा समर्थन मिलने की उम्मीद है, लेकिन फिर हम ओवन्स की लोकप्रियता को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। #2 ओवन्स की हार 8ywxb7y-1493134308-800 दोनों स्टार्स के बीच चल रहे इस झगड़े में उनके व्यक्तिगत बातों का असर Y2J को मिलता है, लेकिन इसके बदलाव लाया जा सकता है। यहां पर हम देख सकते हैं कि ओवन्स को "फेस ऑफ अमेरिका" के रूप में कोई पसंद नही करता और यहीं से कहानी आगे बढ़ाई जाएगी। मैच के दौरान एक समय ऐसा आएगा जब ओवन्स बिना रुके जैरिको पर हमला करना शुरू कर देंगे और जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया जाएगा। ओवन्स इतने पर भी नहीं रुकेंगे और लगातार जैरिको पर हमला करते रहेंगे। #3 ओवन्स की किस्मत अच्छी रह सकती है nnogffu-1493134723-800 मौजूदा समय मे क्रिस जैरिको कंपनी के एक बड़े और दिग्गज स्टार हैं और बड़े मैचों में उनकी भूमिका को झुकलाया नहीं जा सकता। ओवन्स एक बार पहले भी जैरिको को हरा चुके हैं और वो शायद यहां पर शूरूआति बढ़त बनाकर मैच अपने नाम कर ले। अगर ऐसा होना संभव हुआ तो हम यहां पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप को बचाए रखने के लिए केविन ओवन्स की कोई नई चाल देख सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपिनशिप हार चुके केविन यहां पर एक पावर बोम्ब की मदद से जैरिको को हरा देंगे। #4 जैरिको जोख़िम उठाएंगे o03zmqk-1493135182-800 ज़रा सोचिए क्रिस जैरिको पावरबोम्ब पर किक आउट कर देंगे और फिर और फिर ओवन्स के सभी हमलों का डंट कर सामना करेंगे। इसके बाद जैरिको टॉप रोप पर जाकर क्रॉस बॉडी की खतरनाक मूव तैयार करेंगे। ये सुनने में ज्यादा रोचक न लगे, लेकिन उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए ये मूव दिलचस्प है। ऐसे स्तिथि में हम केविन ओवन्स को जैरिको को पकड़कर किसी फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते देखना चाहेंगे। हालांकि हम सेकेंडरी मूव से मैच जीतते नहीं देखना चाहते, लेकिन ऐसा अक्सर होता रहता है। इससे केविन और ज्यादा खतरनाक लगेंगे और फिर US की अहमियत बढ़ेगी। #5 ओवन्स हावी होंगे jmy0q1b-1493135349-800 ये एकदम सरल विकल्प हैं और इससे स्मैकडाउन रॉस्टर तक एक संदेश पहुंच जाएगा कि ओवन्स को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मैच में ओवन्स को शुरू से लेकर आखिर तक हावी दिखाया जा सकता है। समरस्लैम 2014 में हुए ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना के मैच की तरह यहां पर भी ओवन्स को दिखाया जा सकता है। हम में से कई इस तरह का अंत देखना पसंद नहीं करेगा लेकिन फिर केविन ओवन्स को स्मैकडाउन लाइव पर अपनी पकड़ बनानी क्योंकि मंडे नाईट रॉ पर उनका आखरी समय कुछ खास नहीं था। इस लेजेंडरी फ्यूड को इस तरह से अंत किया जा सकता है। इस फ्यूड ने महीनों तक हमारा भरपूर मनोरंजन किया। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी