रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवन्स ने क्रिस जैरिको को हरा दिया। हम में से कईयों ने ये मान लिया कि वहां पर इस फ्यूड का अंत हो गया तो वहीं कईयों को उम्मीद थी कि इसके बाद भी उनके बीच मैच देखने मिलेगा क्योंकि रैसलमेनिया के बाद रिमैच WWE की प्रथा रही है। आज हम यहां पर WWE पेबैक से कुछ दिन दूर हैं और हमारे सामने वापस एक ख़िताबी भिड़ंत है। इसके बारे में हम पक्का तो कुछ नहीं कह सकते क्योंकि ये प्रोफेशनल रैसलिंग हैं और विंस मैकमैहन को आखरी मौके पर उल्टफेर करना पसंद है। एक बाहरी व्यक्ति के नज़रिए से देखें तो हम कह सकते हैं कि इसके और भी कई दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं। खासकर तब जा मेनिया पर हुआ मैच आपको उतना पसंद नहीं आया। मैं ये नहीं कह रहा कि शो खराब था, लेकिन इससे अच्छा हो सकता था। दोनों रैसलर्स की काबिलियत को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यहां पर वो अच्छा काम कर के दिखाएंगे। ये रहे पेबैक पर केविन ओवन्स बनाम क्रिस जैरिको के बीच के 5 संभावित नतीजे:
#1 जैरिको ओवन्स को पकड़ लेंगे