Ad
ज़रा सोचिए क्रिस जैरिको पावरबोम्ब पर किक आउट कर देंगे और फिर और फिर ओवन्स के सभी हमलों का डंट कर सामना करेंगे। इसके बाद जैरिको टॉप रोप पर जाकर क्रॉस बॉडी की खतरनाक मूव तैयार करेंगे। ये सुनने में ज्यादा रोचक न लगे, लेकिन उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए ये मूव दिलचस्प है। ऐसे स्तिथि में हम केविन ओवन्स को जैरिको को पकड़कर किसी फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते देखना चाहेंगे। हालांकि हम सेकेंडरी मूव से मैच जीतते नहीं देखना चाहते, लेकिन ऐसा अक्सर होता रहता है। इससे केविन और ज्यादा खतरनाक लगेंगे और फिर US की अहमियत बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor