Ad
ये एकदम सरल विकल्प हैं और इससे स्मैकडाउन रॉस्टर तक एक संदेश पहुंच जाएगा कि ओवन्स को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मैच में ओवन्स को शुरू से लेकर आखिर तक हावी दिखाया जा सकता है। समरस्लैम 2014 में हुए ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना के मैच की तरह यहां पर भी ओवन्स को दिखाया जा सकता है। हम में से कई इस तरह का अंत देखना पसंद नहीं करेगा लेकिन फिर केविन ओवन्स को स्मैकडाउन लाइव पर अपनी पकड़ बनानी क्योंकि मंडे नाईट रॉ पर उनका आखरी समय कुछ खास नहीं था। इस लेजेंडरी फ्यूड को इस तरह से अंत किया जा सकता है। इस फ्यूड ने महीनों तक हमारा भरपूर मनोरंजन किया। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor