Payback में रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच के 5 संभवित नतीजे

sd-face-that-burns-the-place-1493523488-800

पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मैच होगा एक ऐसे सुपरस्टार के साथ, जिनका एविल के साथ खासा रिश्ता है, इसके साथ ही यह मैच होगा हाउस ऑफ हॉरर मैच, जोकि ब्रे वायट की देन है। यह दोनों स्टार्स अब अलग ब्रांड का हिस्सा है लेकिन फिर भी दोनों की दुश्मनी बनी हुई है और इस दुश्मनी का अंत होगा पेबैक में। जिंदर महल की वजह से यह मैच अब WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा। इस मैच के 5 संभावित नतीजे क्या हो सकते हैं, आइए नज़र डालते हैं।

Ad

1- सिस्टर एबीगेल का आना

एक समय रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट साथ में आए थे और उस समय उन्हें रौक पाना काफी मुश्किल था। यहाँ तक कि वो स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन भी बने थे। हालांकि इन दोनों की दुश्मनी उस समय खत्म हुई, जब रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली कंपाउंड को जलाकर वायट के विश्वास को तोड़ा। यह वहीं जगह थी, जहां सिस्टर एबीगेल रहती थी और ऑर्टन के अटैक की वजह से वो भी खत्म हो गई। हाउस ऑफ हॉरर मैच के दौरान वो एक बार फिर से जिंदा हो सकती हैं। उस किरदार के लिए निकी क्रॉस या फिर रूबी रायट को चुना जा सकता है, या फिर वायट की असली सिस्टर मीका रोटुंडा भी इस किरदार में सही बैठ सकती हैं।

2- क्रेज़ी स्टीव का डैब्यू

crazzy-steve-1493525407-800

हाल में यह खबर सामने आई थी कि क्रेज़ी स्टीव अब TNA का हिस्सा नहीं ही और अब वो WWE का हिस्सा बन सकते हैं। NXT में वैसे ही सैनेटी ऐसा गीक प्ले कर रहे हैं, जिसमें सुपरनेचुरल पावर को दिखाया जा रहा है, इसी वजह से स्टीव को हाउस ऑफ हॉरर मैच में जगह दी जानी चाहिए। इस बात पर बहस की जा सकती है कि उन्हें पहले NXT में जाना चाहिए, लेकिन हमने आज तक कई ऐसे सुपरस्टार देखे हैं, जिन्हें सीधे ही मेन रोस्टर में जगह दी गई।

3- असली वायट फैमिली का साथ आना

bo-dallas-1493526012-800

बो डैलस NXT के शानदार चैम्पियन में से एक थे, जिन्हें की मेन रोस्टर में वो सफलता नहीं मिल पाई। उन्हें मिड कार्ड से लोवर कार्ड में जगह दी गई और अब तक तो वो नज़र ही आते। बो डैलस ने अपना करियर जो सोचा था वो नहीं रहा, लेकिन हाउस ऑफ हॉरर मैच में इसको बदल सकते हैं। यह दोनों असल में भाई है और इस एंगल को WWE ने अबतक इस्तेमाल नहीं किया। इससे ना सिर्फ डैलस को फायदा होगा बल्कि वायट को हर हफ्ते प्रोमो देने में मदद मिलेगी। बो इस मैच में वायट को जीतने में मदद करेंगे और वो नए ब्रदर्स ऑफ डिसट्रकशन की कहानी शुरू हो जाएगी।

4- पुरानी वायट फैमिली का एक बार फिर साथ आना

bray-wyatt-luke-harper-1493526639-800

ल्यूक हार्पर इस समय स्मैकडाउन में बेबीफेस की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, लेकिन यह लुक उन्हें बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा। हालांकि उन्हें बेबीफेस से बाहर आकर एरिक रोवन के साथ मिलकर टैग टीम बनाना चाहिए, जिससे दोनों को मदद मिलेगी। लेकिन उससे भी बेहतर होगा कि यह आखिरी बार वायट के साथ आ जाए। इससे यह आखिरी मौका होगा, जब पुरानी वायट फैमिली एक साथ नज़र आए। इस मैच में वो तीनों ऑर्टन से वायट फैमिली को तोड़ने के लिए उनसे बदला ले सकते हैं। जो भी हो हार रैंडी ऑर्टन की होगी।

5- रैंडी ऑर्टन कुछ चमत्कार करें

randy-orton-bray-wyatt-1493527442-800

रैंडी ऑर्टन को कभी भी अंडरएस्टिमेट नहीं किया जा सकता। इस मैच में टाइटल के ना होने से वायट की जीत साफ तौर पर नज़र आती है। हालांकि WWE पिछले कुछ दिनों से कुछ भी कर सकते हैं। यह बात ध्यान में रखनी होगी कि ऑर्टन के हमेशा से ही वायट का नंबर रहा है। कुछ घंटों बाद ही WWE पेबैक पीपीवी होगा, देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच जिस ओर करवट लेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications