3- असली वायट फैमिली का साथ आना
Ad
बो डैलस NXT के शानदार चैम्पियन में से एक थे, जिन्हें की मेन रोस्टर में वो सफलता नहीं मिल पाई। उन्हें मिड कार्ड से लोवर कार्ड में जगह दी गई और अब तक तो वो नज़र ही आते। बो डैलस ने अपना करियर जो सोचा था वो नहीं रहा, लेकिन हाउस ऑफ हॉरर मैच में इसको बदल सकते हैं। यह दोनों असल में भाई है और इस एंगल को WWE ने अबतक इस्तेमाल नहीं किया। इससे ना सिर्फ डैलस को फायदा होगा बल्कि वायट को हर हफ्ते प्रोमो देने में मदद मिलेगी। बो इस मैच में वायट को जीतने में मदद करेंगे और वो नए ब्रदर्स ऑफ डिसट्रकशन की कहानी शुरू हो जाएगी।
Edited by Staff Editor