4- पुरानी वायट फैमिली का एक बार फिर साथ आना
Ad
ल्यूक हार्पर इस समय स्मैकडाउन में बेबीफेस की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, लेकिन यह लुक उन्हें बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा। हालांकि उन्हें बेबीफेस से बाहर आकर एरिक रोवन के साथ मिलकर टैग टीम बनाना चाहिए, जिससे दोनों को मदद मिलेगी। लेकिन उससे भी बेहतर होगा कि यह आखिरी बार वायट के साथ आ जाए। इससे यह आखिरी मौका होगा, जब पुरानी वायट फैमिली एक साथ नज़र आए। इस मैच में वो तीनों ऑर्टन से वायट फैमिली को तोड़ने के लिए उनसे बदला ले सकते हैं। जो भी हो हार रैंडी ऑर्टन की होगी।
Edited by Staff Editor