5- रैंडी ऑर्टन कुछ चमत्कार करें
Ad
रैंडी ऑर्टन को कभी भी अंडरएस्टिमेट नहीं किया जा सकता। इस मैच में टाइटल के ना होने से वायट की जीत साफ तौर पर नज़र आती है। हालांकि WWE पिछले कुछ दिनों से कुछ भी कर सकते हैं। यह बात ध्यान में रखनी होगी कि ऑर्टन के हमेशा से ही वायट का नंबर रहा है। कुछ घंटों बाद ही WWE पेबैक पीपीवी होगा, देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच जिस ओर करवट लेगा।
Edited by Staff Editor