यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच लम्बे समय से फिउड चलती आ रही है। दोनों ही रैसलर्स ने एक दूसरे को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और स्मैकडाउन लाइव में फ़िलहाल यह सबसे इम्पोर्टेन्ट चैंपियनशिप है। इस फिउड में क्रिस जेरिको की इन्वॉल्वमेंट ने इसे और मज़ेदार बनाया है और अब शेन मैकमैहन को गेस्ट रेफरी बनाने से फिउड में एक अलग एंगल आया है। क्या समरस्लैम में एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब होंगे या केविन ओवंस उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे? आइए नज़र डालते हैं एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस मुकाबले के 5 संभावित अंत पर...
Y2J की वापसी
क्रिस जेरिको फ़िलहाल WWE में महत्वपूर्ण स्टेज से गुज़र रहे हैं और लम्बे समय से फैंस को एंटरटेन करते आए हैं। वह पिछले चार हफ़्तों से नज़र नहीं आये हैं और हाल फिलहाल में स्मैकडाउन लाइव में सिर्फ एक अपीयरेंस दी थी। जेरिको समरस्लैम में अपनी वापसी कर सकते हैं। जेरिको समरस्लैम में आकर US टाइटल मैच में दखल दे सकते हैं और केविन ओवंस को हरवाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे एक आकर्षक स्टोरीलाइन डेवलप हो सकती है।
एजे स्टाइल्स की क्लीयर जीत
एजे स्टाइल्स की साफ़ जीत से उनका स्टेटस काफी बढ़ जाएगा और इसका मतलब यह भी होगा कि केविन ओवंस दूसरी फिउड में इन्वॉल्व हो सकते हैं। जॉन सीना के बाद स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव के सबसे पॉपुलर रैसलर हैं और उन्हें चैंपियन बने रहने की जरूरत है। WWE चैंपियनशिप के साथ कंपनी अभी एक्सपेरिमेंट कर रही है और जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा जैसे नए रैसलर्स को पुश कर रही है, इसलिए यह जरुरी है कि बेबीफेस एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड का बतौर चैंपियन दामन थामे रहें।
केविन ओवंस की जीत
केविन ओवंस का मैच जीतकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने की भी पॉसिबिलिटी काफी अधिक है। जबसे वह मेन रोस्टर में आएं हैं उनका काम बेहद अच्छा रहा है और ट्रिपल एच ने उनपर काफी भरोसा जताया है। उन्होंने अपने पहले ही मैच में जॉन सीना को मात दी थी और फिलहाल स्मैकडाउन लाइव के टॉप रैसलर में से एक हैं। समरस्लैम में खराब रेफ़्रीइंग की स्टोरीलाइन उभर रही है और यह पॉसिबल है कि ओवंस इसका फायदा उठाकर मैच जीत जाएंगे।
शेन लेंगे केविन ओवंस से बदला
केविन ओवंस ने इस स्टोरीलाइन में शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच में दरार डालने की कोशिश की थी लेकिन अंत में वह खुद ही ऐसा कर बैठे। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में उन्होंने शेन मैकमैहन को सुपरकिक मारी थी। शेन मैकमैहन ने वादा किया है कि वह मैच को साफ़ सुथरा कराना चाहते हैं लेकिन अगर ओवंस कोई भी गलत मूव करते हैं तो शेन उन्हें डिस क्वॉलिफाई कर सकते हैं या उनपर अटैक कर अपना बदला ले सकते हैं।
शेन लेंगे हील टर्न
रॉ को अथॉरिटी के होने से काफी फायदा हुआ है और ऐसा पॉसिबल है कि शेन मैकमैहन भी ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन की तरह हील बन जाएं। शेन के हील टर्न से स्मैकडाउन लाइव को फायदा हो सकता है। शेन मैकमैहन फ़िलहाल ऐसी स्टोरीलाइन में हैं जहां उनपर केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स दोनों ने अटैक किया है और वह समरस्लैम में हील टर्न लेकर अपना बदला ले सकते हैं।