ब्रे वायट का दखल
Ad
इस मैच के लिए यह एक शानदार एंगल हो सकता है, क्योंकि WWE ने रॉयल रंबल के बाद इसे बिल्कुल भी नहीं छेड़ा है। WWE इस समय वायट को यूज कर सकता है। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट दोनों ही रॉ पर हैं। मान लीजिए ऐसा हो कि स्ट्रोमैन पॉवर स्लैम देने की तैयारी में हो और तुरंत ही लाइट ऑन हो और ब्रे वायट दिखाई दे, इससे यह होगा कि पूर्व वायट मेंबर के बीच एक फिउड सेटअप होगी और लैसनर को फिर से टाइटल बचाने का मौका मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor