ब्रॉन स्ट्रोमैन की साफ जीत
Ad
एक नए एरा में अब समय आ गया है कि पुरानी जनरेशन को नए सुपरस्टार बनाना चाहिए। पिछले कुछ समय से जॉन सीन मेन इवेंटर बने हुए, लेकिन उन्होंने कई नए मेन इवेंटर बनाए, और अब यही ब्रॉक लैसनर को करना है। नो मर्सी पर स्ट्रोमैन की साफ जीत सबको आश्चर्य करेगी, हालांकि उनकी क्षमता को देखते हुए वह इसके हकदार भी हैं। WWE अगर स्ट्रोमैन को आगे के लिए एक बड़े सुपरस्टार के रुप में देखना चाहता है तो यहां पर स्ट्रोमैन की साफ जीत होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor