रोमन रेंस और जॉन सीना की फिउड रॉ में पिछले कई हफ़्तों से चली आ रही है और इसे देखकर लगता है कि WWE के न्यू एरा और PG एरा के बीच जंग हो रही है। रैसलमेनिया 18 में रॉक और हल्क होगन की फिउड के बाद यह दो अलग-अलग जनरेशन के आइकॉन के बीच में यह पहली फिउड है। WWE ने इस स्टोरी को लॉन्ग टर्म गोल के साथ शुरू किया और इसके पीछे का मुख्य कारण रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर प्रोजेक्ट करना है। लेकिन जॉन सीना अभी भी रिंग में रेगुलर एंटरटेन करने की काबिलियत रखते हैं और इस बड़े मैच का रिजल्ट किसी भी पक्ष में जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इस हाई प्रोफाइल क्लैश के 5 संभावित अंत पर...
सीना की साफ़ जीत/ रोमन का डिमोशन
1 / 5
NEXT