रोमन रेंस और जॉन सीना की फिउड रॉ में पिछले कई हफ़्तों से चली आ रही है और इसे देखकर लगता है कि WWE के न्यू एरा और PG एरा के बीच जंग हो रही है। रैसलमेनिया 18 में रॉक और हल्क होगन की फिउड के बाद यह दो अलग-अलग जनरेशन के आइकॉन के बीच में यह पहली फिउड है। WWE ने इस स्टोरी को लॉन्ग टर्म गोल के साथ शुरू किया और इसके पीछे का मुख्य कारण रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर प्रोजेक्ट करना है। लेकिन जॉन सीना अभी भी रिंग में रेगुलर एंटरटेन करने की काबिलियत रखते हैं और इस बड़े मैच का रिजल्ट किसी भी पक्ष में जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इस हाई प्रोफाइल क्लैश के 5 संभावित अंत पर...
सीना की साफ़ जीत/ रोमन का डिमोशन
जब जॉन सीना रिंग में होते हैं तो इसका काफी अच्छा चांस होता है कि वह जीत के साथ वापस आएंगे। बिग मैच जॉन सीना नॉर्मली पीपीवी में जीत दर्ज करते हैं और उन्होंने नए एरा के टैलेंट्स ब्रे वायट और केविन ओवंस के खिलाफ भी जीत हासिल की है। इस मैच से पता चल जाएगा कि रेंस का WWE में भविष्य क्या होगा और अगर सीना जीत के साथ वापस आते हैं तो रेंस का डिमोशन पक्का है।
डबल काउंट आउट
ऐसा सम्भावना जताई जा रही है कि जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच में कई मैच की सीरीज हो और इसलिए नो मर्सी में दोनों की बाउट नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो सकती है ताकि अगले पीपीवी में दोनों का फॉलो अप मैच हो सके। WWE के ये दो बड़े सुपरस्टार की फाइट है और WWE दोनों में से किसी को नहीं हराना चाहेगा और नो मर्सी एक बी ग्रेड पीपीवी है जिसके चलते 50-50 बुकिंग होने के अच्छे चांसेज़ हैं।
मैच की शुरुआत के पहले दोनों पर अटैक
एक पॉसिबल चीज़ यह भी हो सकती है कि रोमन और सीना के बीच मैच की शुरुआत ही नहीं हो पाती। ऐसा इसलिए किया जा सकता है कि क्योंकि यह एक लंबी फिउड का पहला मैच हो सकता है। और इसलिए बैकस्टेज से कोई टीम आकर दोनों रैसलर्स पर मैच की शुरुआत के पहले ही अटैक कर सकती है और दोनों का मैच शुरू ही नहीं हो पाता है।
रॉलिंस और एम्ब्रोज़ का दखल और शील्ड की वापसी
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के वापस रीयूनाइट होने से ऐसा कहा जा रहा है कि रोमन रेंस भी जल्द उनसे जुड़कर शील्ड बना सकते हैं। अगर सैथ और डीन मैच में डालकर रेंस को सीना को हराने में मदद करते हैं तो तीनों हील बन जाएंगे। इससे विंस मैकमैहन रोमन रेंस के कैरक्टर में फैंस का इंट्रेस्ट जगा पाएंगे और शील्ड एक बार फिर WWE में रीयूनाइट हो जाएंगे।
ट्रिपल एच की मदद से रेंस की जीत
इस बात का अच्छा चांस है कि रोमन रेंस, जॉन सीना को हराकर WWE के टॉप रैसलर बनने जा रहे हैं और नो मर्सी में WWE का जिम्मा सीना से रेंस के कंधो पर आ सकता है। इस मैच में WWE का मैनेजमेंट भी इन्वॉल्व हो सकता है। ट्रिपल एच मैच में दखल देकर रेंस को जीता सकते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रिपल एच अब रॉ और स्मैकडाउन में सेंट्रल रोल लेंगे और रेंस को जिताकर वह ऐसा कर सकते हैं। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा