समरस्लैम 2017 में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का अपील ग्लोबली होगा क्योंकि इस मैच में इंडो-कैनेडियन रैसलर जिंदर महल का सामना होगा जापान के किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा से। नाकामुरा एक शानदार रैसलर हैं जो रिंग में बेहतरीन मूव्स दिखाते हैं, वहीं महल जॉबर से WWE चैंपियन तक का सफर तय किया है। नाकामुरा के लिए यह मैच जीतकर चैंपियनशिप जीतने का शानदार मौका होगा लेकिन इस मैच में मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन भी मौके का फायदा उठाकर कैश इन कर सकते हैं। ब्रुकलिन में होने वाले इस हाई प्रोफाइल मैच को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। आइए नज़र डालते हैं शिंस्के नाकामुरा vs जिंदर महल मुकाबले के 5 संभावित अंत पर...
जिंदर की जीत और कॉर्बिन का कैश इन
ऐसा पॉसिबल है कि WWE जिंदर महल से अब चैंपियनशिप छीन लेगा और किसी डिज़र्विंग रैसलर को चैंपियन बनाएगा। हालांकि WWE में किसी भी चीज़ का अनुमान नहीं लगया जा सकता और इसलिए सबकी उम्मीदों के उलट जिंदर महल मैच में नाकामुरा को हरा सकते हैं। मॉडर्न डे महाराजा जब अपनी जीत का जश्न मना रहे होंगे तो बैरन कॉर्बिन आकर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस से कैश इन कर सकते हैं और WWE चैंपियन बन सकते हैं।
जिंदर महल DQ या काउंट आउट से करेंगे चैंपियनशिप रिटेन
WWE इंडियन मार्किट में अपने पैर पसारने को देख रहा है और ऐसा हो सकता है कि जब तक इस मार्किट में WWE अपना कब्ज़ा नहीं जमा लेता तब तक जिंदर महल चैंपियन बने रहेंगे। हालांकि यह भी जरुरी है कि इस मैच से नाकामुरा को नुक्सान न हो, जिसके चलते मॉडर्न डे महाराजा मैच में खुद को डिसक्वॉलिफाई या काउंट आउट कर सकते हैं और चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं।
जिंदर महल की धोखाधड़ी से जीत
जिंदर महल ने अब तक अपने सभी टाइटल्स धोखाधड़ी से रिटेन किया है और वह एक हील चैंपियन है। सिंह ब्रदर्स ने आकर हर मैच में मॉडर्न डे महाराजा की मदद की है और पंजाबी प्रिज़न मैच में ग्रेट खली ने आकर उनकी मदद की थी। इसलिए ऐसा पॉसिबल है कि एक बार फिर इस मैच में महल अपने साथियों की मदद से नाकामुरा को हरा दें और चैंपियनशिप रिटेन करें।
शिंस्के नाकामुरा की जीत और टाइटल उनके पास ही रहेगा
समरस्लैम 2017 में जिन्दर महल को हराकर शिंस्के नाकामुरा चैंपियन बन सकते हैं। नाकामुरा का रिंग में कोई सानी नहीं है और वह महल को मुकाबले में आसानी से हरा सकते हैं। हालांकि विंस मैकमैहन हमेशा फैंस को चौंकाने चाहते हैं और सभी को उम्मीद होगी कि बैरन कॉर्बिन कैश इन करेंगे। लेकिन समरस्लैम में नाकामुरा को चमकने का मौका दिया जाता है और स्मैकडाउन के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन केश इन करते हैं।
शिंस्के नाकामुरा की जीत और बैरन कॉर्बिन का कैश इन
इस मैच का सबसे संभावित अंत होगा कि नाकामुरा जिंदर महल को आसानी से हराकर WWE चैंपियन बनते हैं लेकिन उनकी ख़ुशी ज्यादा देर नहीं टिकती और मैच के तुरंत बाद बैरन कॉर्बिन कैश इन कर लेते हैं और चैंपियन बन जाते हैं। जहां नाकामुरा को WWE चैंपियन बनते देखना शानदार होगा, वहीं कॉर्बिन को मैच के तुरंत बाद कैश इन करते देखना और भी मज़ेदार होगा। लेखक: आकाश चीलांकी, अनुवादक: मनु मिश्रा