जिंदर महल भारतीय मूल के सुपरस्टार हैं। WWE को भारत में काफी पंसद किया जाता है और जैसे ही जिंदर महल ने बैकलैश में चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर खिताब जीता उसी के बाद से पूरे रैंसलिंग वर्ल्ड में खलबली मच गई। अब जिंदर महल कंपनी के फेस है और ब्लू ब्रांड के टॉप स्टार है। फिर मनी इन बैंक में जिंदर ने अपने टाइटल को डिफेंड किया था। अब WWE ने भारतीय सुपरस्टार की लोकप्रियता को देखते हुए पंजाबी प्रिजन मैच रखा है जिससे उनको ज्यादा फायदा हो सके। इस मैच में जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा और जीतने वाले के सिर ताज सजेगा। नजर डालते है जिंदर vs रैंडी के बीच होने वाले पंजाबी प्रिजन मैच के 5 संभावित नतीजों पर-
रैंडी ऑर्टन की आसान जीत
जी हां , रैंडी ऑर्टन की जीत इस खिताबी मुकाबले में आसानी से हो सकती है और ये इसलिए कहा जा रहा है कि ये एक प्रिजन मैच है। जब-जब जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात दी उनका साथ हमेशा सिंह ब्रदर्स ने दिया लेकिन इस बार प्रिजन के अंदर ये दोनों भाई चैंपियन जिंदर महल की मदद शायद ना कर पाएं। इन कारणों की वजह से शायद WWE को फिर से नया चैंपियन मिल सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो रैंडी के लिए बड़ी जीत होगी जबकि जिंदर महल को काफी बू मिलेगा।
सिंह ब्रदर्स कर सकते हैं जिंदर महल की मदद
इससे पहले हमने बताया था कि रैंडी ऑर्टन जीत सकते हैं लेकिन ये WWE का स्टेज है जहां कुछ भी हो सकता है। हमने काफी सारे प्रिजन मैच में देखे हैं जिसमें सुपरस्टार्स ऊपर या फिर ताला तोड़ कर अंदर आ जाते हैं और अपने दोस्त की मदद करते हैं। इस मैच भी सिंह ब्रदर्स प्रिजन के अंदर गुस कर जिंदर की मदद कर सकते हैं। जिंदर अगर मैच को जीत जाते हैं तो उनका सामना समरस्लैम में किसी दूसरे विरोधी से होगा ।
ड्रॉ पर खत्म हो सकता है ये मैच
पंजाबी प्रिजन मैच में जहां जीतने की दोनों की दावेदारी लग रही है जबकि ये मैच ड्रॉ पर भी खत्म हो सकता है। इसका मलतब है कि एक ही समय पर दोनों सुपरस्टार प्रिजन से बाहर आ जाए। जैसे एक दरवाजे से बाहर निकला दूसरा ऊपर से कुद जाए। देखना होगा कि किस तरह से इस मैच की स्टोरीलाइन लिखा जा सकती है।
बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश कर सकते हैं
जी हां, लोन वूल्फ बैनर कॉर्बिन इस मैच में दखल दे सकते हैं। बैरन कॉर्बिन इस वक्त मनी इन द बैंक विजेता है और किसी भी पल अपना ब्रीफकेस कैश करवा सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि रैंडी ऑर्टन टाइटल को जीत पंजाबी प्रिजन में जश्न मना रहे होंगे तभी कॉर्बिन अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करवा सकते हैं। अगर बैरन जीत दर्ज करते है तो न्यू WWE चैंपियन फैंस को मिल जाएगा।
जिंदर महल की आसान जीत
अभी तक जिंदर महल को अधिकतर लोग एक चैंपियन के रुप में नहीं देखते हैं, लेकिन पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सभी फैंस का नजरीया बदल सकता है। उम्मीद है कि बिना सिंह ब्रदर्स के जिंदर महल आसानी से जीत दर्ज कर एक सुपरस्टार की तरह सामने आएंगे। कयास लगाया गया है कि रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का मैच द ग्रेट खली और बतिस्ता से ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि इस बार इस मैच को लेकर WWE यूनिवर्स में काफी जोश है। हालांकि भारतीय फैंस चाहते हैं कि जिंदर महल ही चैंपियन बने रहे लेकिन देखना होगा कि कुछ घंटों बाद शुरु होने वाले इस मैच का आखिर नतीजा क्या रहता है।