जिंदर महल की आसान जीत
अभी तक जिंदर महल को अधिकतर लोग एक चैंपियन के रुप में नहीं देखते हैं, लेकिन पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सभी फैंस का नजरीया बदल सकता है। उम्मीद है कि बिना सिंह ब्रदर्स के जिंदर महल आसानी से जीत दर्ज कर एक सुपरस्टार की तरह सामने आएंगे।
कयास लगाया गया है कि रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का मैच द ग्रेट खली और बतिस्ता से ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि इस बार इस मैच को लेकर WWE यूनिवर्स में काफी जोश है। हालांकि भारतीय फैंस चाहते हैं कि जिंदर महल ही चैंपियन बने रहे लेकिन देखना होगा कि कुछ घंटों बाद शुरु होने वाले इस मैच का आखिर नतीजा क्या रहता है।
Edited by Staff Editor