WWE समरस्लैम 2017 में अब बस कुछ दिन का ही समय बांकी रह गया है और ऐसे में यह बिल्कुल सही समय है कि हम कार्ड पर होने वाले मैचों के बारें में बात करें। आज हम समरस्लैम पर होने वाले स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच के बारे में बात करेंगे।
स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप मैच द न्यू डे और द उसोज के बीच होगा। इससे पहले बैटलग्राउंड पर दोनों के बीच मुकाबला हो चुका है। जिसमें द न्यू डे ने जीत हासिल की थी और स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। अब सवाल यह है कि समरस्लैम पर इस मैच का अंत कैसे होगा। आइए आपको उन 5 संभावित तरीके के बारें में बताते है जिससे यह मैच खत्म हो सकता है। ब्रीज़ांगो की मदद से द न्यू डे की जीत ब्रीज़ांगो के लिए छानबीन अभी भी जारी है। इसके अलावा किसी ने फैंडेंगो को किडनैप कर लिया, और हमें विश्वास हैं कि यह सब मनोरंजन के लिए किया गया। अब बास सोच रहें होंगे कि इसके आगे क्या हो सकता है। तो बता दें कि इसकी संभावना काफी अधिक है कि ब्रीज़ांगो इस मैच में दखल दे और वह भी द उसोज के खिलाफ। वह उनके ऊपर अटैक करके द न्यू डे की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बिग ई द न्यू डे पर हमला करें और द उसोज की जीत हो जाए कई लोगों का मानना है कि न्यू डे काफी मनोेरंजक है जिसके कारण वह पॉपुलर है और इस कारण कंपनी में उनका सफर काफी अच्छा चल रहा है। लेकिन द न्यू डे में बिग ई ऐसे स्टार है जिन्हें अभी भी टाइमलाइन में आने की जरुरत है। हमें लगता है कि मैच के दौरान बिग ई को समरस्लैम जैसे बड़े स्टेज पर टीम बदल लेनी चाहिए, उन्हें द न्यू डे पर अटैक कर देना चाहिए जिससे द उसोज़ की जीत हो जाए। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए द उसोज की जीत जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था कि इस मैच का अंत कई संभावित तरीकों से हो सकता है जिनमें से एक है डिस्क्वालिफिकेशन। इस मैच को बुक करने में WWE को शायद जरा भी परेशानी नहीं आई होगी। WWE भविष्य में भी दोनों के बीच प्रोग्राम जारी रखने पर जरुर विचार कर रहा होगा। हमें लगता है कि एक हील के रुप में द उसोज होंगे तो वहीं द न्यू डे के इसके फायदे है। इस मैच में द उसोज डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए मैच जीत सकते हैं।
द उसोज की साफ जीत
अब तक के मुकाबले पर गौर करें तो हमें लगता है कि WWE को एक बड़ा हील मिल गया है। द उसोज को एक टैग-टीम के रुप में दिखाया गया है जबकि द न्यू डे को एक बेबीफेस के रुप में। कोई भी मैच किसी भी तरीके से खत्म हो सकता है। जैसा की हमने आपको बताया था कि न्यू डे कई टाइटलों का दावेदार नहीं है, जिसको देखते हुए हमारा मानना है कि द उसोज की इस मैच में बड़ी और साफ जीत हो सकती है।
द न्यू डे की जीत
समरस्लैम पर यह सबसे संभावित तरीका है जिससे इस मैच का अंत हो सकता है। द न्यू डे इस बड़े स्टेज पर द उसोज़ को हराकर एक बार फिर स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच का परिणाम किस और जा रहा है, लेकिन हम सब जानते है कि यह मैच शानदार होना चाहिए। हमें लगता है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि द न्यू डे एक बार फिर स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियन बनेंगे। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार