समोआ जो में अद्भुत प्रतिभा है लेकिन अब तक उन्हें उस स्तर का कम्पीटिशन नहीं मिला है। अगले सप्ताह वो बिग कैस के साथ मनी इन द बैंक में क्वॉलिफाई करने के लिए लड़ने वाले हैं जिसमें उनका जीतना लगभग तय है। ये हैं वो 5 रैसलर्स जिनसे उन्हें मनी इन द बैंक के बाद फिउड करना चाहिए:
#5 जैफ हार्डी
इन दोनों के बीच TNA में एक इतिहास है, और ये बात भी प्रमाणित है कि ये दोनों ज़बरदस्त रैसलिंग कर सकते हैं। जैफ का डेयरडेविल अप्रोच, जब जो से टकराएगा तो हमें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। यह रैंडी ऑर्टन और जैफ के बैकलैश मैच से तो अच्छा ही होगा।
#4 रूसेव
पिछले हफ्ते जब रूसेव ने डेनियल ब्रायन को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वाले मैच में हराया था तो सभी हतप्रभ थे। इस बात की सम्भावनाएं कम है कि वो मैच जीतें लेकिन अगर उन्हें एक अच्छी पुश देनी है तो उन्हें किसी ऐसे से लड़वाना पड़ेगा जो उनके किरदार को और अच्छा कर दे। इसके लिए समोआ जो सही रहेंगे क्योंकि उनमें शक्ति भी है और इससे दोनों रैसलर्स को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।
#3 एंड्राडे सिएन अल्मास
इन्होंने आखिरकार NXT से स्मैकडाउन पर डेब्यू कर ही लिया। उसके बाद इन्होंने एक जॉबर को मिनट्स में हरा दिया। क्या हो अगर इनकी मैनेजर जेलिना वेगा कुछ शानदार प्रोमोज दें और उनका जवाब देने आएं समोआ जो? इससे फायदा ये रहेगा कि एंड्राडे अल्मास को मेन इवेंट या शो पर पुश मिलेगा और समोआ जो को एक कहानी मिलेगी जिसका इस्तेमाल वो अपनी अगली कहानी के शुरू होने तक कर सकते हैं।
#2 रैंडी ऑर्टन
इनका वायट फैमिली से बिखराव क्या हुआ कि इनकी कहानी एकदम निचले स्तर पर चली गई। इसके बाद से ये अपनी दिशा को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। इन्होंने हाल फिलहाल में कोई ज़बरदस्त फिउड नहीं की है, और अगर कोई रैसलर इन्हें इनकी पहचान वापस दिला सकता है तो वो समोआ जो ही हैं।
#1 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और समोआ जो एक दूसरे के पुराने प्रतिद्वंदी हैं और फैंस उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब ये दोनों एक-दूसरे के सामने होंगे। इस समय स्टाइल्स-नाकामुरा फिउड अपने आखिरी पड़ाव पर है, और मनी इन द बैंक पर अपना मैच ना जीतकर नाकामुरा अगर इस कहानी को खत्म करते हैं तो स्टाइल्स के अगले प्रतिद्वंदी समोआ जो होंगे। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: अमित शुक्ला