Money in the Bank के बाद समोआ जो के लिए 5 संभावित दुश्मनियां

समोआ जो WWE के सबसे टेलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक है, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक साथ नहीं दिया, क्योंकि उस फिउड में हार गए, जो उन्हें अगले पड़ाव तक ले जाती। समोआ जो चोट की वजह से पिछली दोनों रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाए। चोट के बाद वापसी करने पर भी उनके लिए कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। मनी इन द बैंक के बाद वो WWE के इनमें से किसी सुपरस्टार के साथ फाइट में दिख सकते हैं।

Ad

जैफ हार्डी

स्मैकडाउन सुपरस्टार शेकअप की वजह से स्मैकडाउन में आने से पहले जैफ हार्डी ने रॉ में US चैंपियनशिप हासिल की थी। उसके बाद उऩका सामना बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ। लेकिन अभी हार्डी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर की तलाश कर रहे हैं, जिसके लिए समोआ जो काफी बेहतर होंगे। हार्डी और जो दोनों ही TNA एलुमिनाई हैं और साथ में काम कर सकते हैं।

रुसेव

रूसेव फिलहाल अभी बड़े पुश का इंतजार कर रहें, जैसे कि बुल्गेरियन ब्रूट ने पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन के मनी इन द बैंक के MITB मैच में डेनियल ब्रायन से जीत हासिल की। बहरहाल ये फिउड अपने में ही काफी बड़ी है, जिसमें बिल्कुल भी संशय नहीं है कि वो इस फिउड को नहीं जीत पाएंगे। लेकिन अगर इस मैच को और भी दिलचस्पी बनाना हो, तो उन्हें फैंस के लिए बेबीफेस का रूप लेना पड़ेगा, जिसमें उन्हें समोअन सब्मिशन मशीन का रूप लेना होगा।

एंड्राडे सिएन अल्मास

NXT के पूर्व चैंपियन एंड्राडे सिएन अल्मास ने पिछले हफ्ते ही स्मैकडाउन में अपना डेब्यू किया था। दरअसल मैच होने के बाद उनकी मैनेजर ज़ैलिना वेगा ने प्रोमो बनाया, जिसमें उन्होंने उनसे स्मैकडाउन से क्या और उम्मीद रखते हैं उस बारे में बताया। मेन रोस्टर में जो, अल्मास की क्रेडिबिलिटी को स्थापित कर सकते हैं और जो भी कुछ बड़ा करने के लिए मदद लेंगे।

एजे स्टाइल्स

समोआ जो और एजे स्टाइल्स TNA यानी इम्पेक्ट रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन प्रतिद्वंदी में से एक हैं। फैंस को बेसब्री से इन दोनों रैसलर्स का इंतजार है, जब ये दोनों रैसलर्स सबसे सामने परफॉर्म करेंगे। हालांकि दोनों ही रैसलर्स स्मैकडाउन में हैं, तो हो सकता है कि हमें इस फिउड का ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। फिलहाल स्टाइल्स का MITB में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। लेकिन लगता है कि इस बार नाकामुरा जीत हासिल नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं अगर जो और एजे के मुकाबले की बात करें, तो उनके मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। लेखक-शिवेन सचदेवा , अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications