एजे स्टाइल्स के लिए रॉयल रंबल एक कमाल का शो रहा है। 2016 में इस शो पर इन्होंने डेब्यू किया, 2017 में ये एक WWE चैंपियन की तरह टाइटल डिफेंड कर रहे थे और 2018 में भी वो यही कर रहे हैं। इस साल उनका मुकाबला है सैमी जेन और केविन ओवंस (या जैसे स्टाइल्स इन्हें केमी के नाम से बुलाते हैं) की जोड़ी से है। यहां ये भी देखने वाली बात है कि शेन और डैनियल एक दूसरे के साथ होकर भी साथ नहीं है, या एक दिशा में नहीं चल पा रहे हैं। ये देखना दिलस्चप होगा कि इस मैच में उनकी भूमिका क्या रहेगी? क्या ये केमी से जीतेंगे या ये दोनों दोस्त को-चैंपियंस बनेंगे? हमारे मुताबिक ये मैच इन 5 तरीकों से खत्म हो सकता है:
#5 एजे स्टाइल्स की साफ़ जीत
वैसे तो इस मैच का यही सबसे पसंदीदा अंत है, पर चार लोगों के बीच में अकेले फंसे स्टाइल्स को ये मैच जीतने के लिए किसी ना किसी तरह की मुश्किल या कश्मकश से गुजरना पड़ेगा। हर हफ्ते केविन और सैमी किसी तरह से जीत रहे हैं तो अब इन सारी हारों का भुगतान तो रॉयल रंबल पर हो रहे मैच को जीतने से ही पूरा हो सकता है।
#4 सैमी जेन एजे स्टाइल्स को पिन कर केविन के साथ को-WWE चैंपियंस बनते हैं
वैसे तो इस समय ये ऊहापोह है कि आखिरकार कौन सा रैसलर चैंपियन को पिन करेगा, पर एक बात तो तय है कि जबसे इन दो दोस्तों को साथ में लाया गया है, तबसे इन्होंने बेहद अच्छी कहानी ही प्रस्तुत की है। अब ये एक अच्छा कदम होगा अगर सैमी जेन स्टाइल्स को पिन कर दें, और अपने वादे के मुताबिक ये को-चैंपियंस बन जाएं। इस समय ये इतने मनोरंजक हैं कि कम्पनी इन्हें अलग नहीं करना चाहेगी। इससे रैसलमेनिया 34 पर WWE टाइटल वाले मैच पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
#3 केविन ओवंस एजे स्टाइल्स को पिन कर दें पर चैंपियनशिप साझा ना करें
2017 में ओवंस ने स्टाइल्स को कई बार पिन किया है, और क्या हो अगर वो ऐसा 2018 में भी करने के बाद सैमी को ये बताएं कि ये सब उनके द्वारा आगे बढ़ने और यहां तक पहुबचने के लिए बनाया एक प्लान था। ये अंत काफी बचकाना लगेगा और वो भी तब जबकि इस टैग टीम ने हमें काफी अच्छे पल दिए हैं। उसकी जगह पर अगर ये टीम इस पूरे साल साथ में रहकर 2019 के रैसलमेनिया पर एक दूसरे के साथ लडें तो वो एक अच्छा निर्णय होगा।
#2 शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन भी इसका हिस्सा बन जाएं - पहली संभावना
अब इस मैच और कहानी में हमने ये देखा है कि जनरल मैनेजर और कमिश्नर के बीच तनातनी बहुत है, और वो ये देखने के लिए रिंग के किनारे आ सकते हैं कि सब ठीक है या नहीं। इस गहमागहमी का फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स इन दोनों को हरा सकते हैं। वैसे भी ब्रायन ओवंस-जेन के सहयोगी तो मैकमैहन विरोधी नज़र आते हैं।
#1 शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन भी इसका हिस्सा बन जाएं -दूसरी संभावना
अगर पिछले कुछ हफ्तों के परिणामों पर नज़र डालें तो ये पाएंगे कि शेन और डैनियल ने जब भी चीज़ें अच्छी करनी चाही वो और बेकार ही हुई हैं। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि या तो डैनियल हील बन जाएं(ये सही निर्णय नहीं होगा), या शेन हील बन जाएं। इनके आने की वजह से स्टाइल्स का काफी बड़ा नुकसान हो जाएगा। अब चूंकि डैनियल रॉयल रंबल मैच को जीतने के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं तो ये मुमकिन है कि उनकी वापसी के बीज यहीं डाले जाएं। अब वो मैच किसी के भी खिलाफ हो, वो मज़ेदार ही होगा। अगर स्टाइल्स किसी खराब फिनिश से हारते हैं तो कुछ बड़ा मैच होना चाहिए। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अमित शुक्ला