#4 सैमी जेन एजे स्टाइल्स को पिन कर केविन के साथ को-WWE चैंपियंस बनते हैं
वैसे तो इस समय ये ऊहापोह है कि आखिरकार कौन सा रैसलर चैंपियन को पिन करेगा, पर एक बात तो तय है कि जबसे इन दो दोस्तों को साथ में लाया गया है, तबसे इन्होंने बेहद अच्छी कहानी ही प्रस्तुत की है। अब ये एक अच्छा कदम होगा अगर सैमी जेन स्टाइल्स को पिन कर दें, और अपने वादे के मुताबिक ये को-चैंपियंस बन जाएं। इस समय ये इतने मनोरंजक हैं कि कम्पनी इन्हें अलग नहीं करना चाहेगी। इससे रैसलमेनिया 34 पर WWE टाइटल वाले मैच पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
Edited by Staff Editor