#3 केविन ओवंस एजे स्टाइल्स को पिन कर दें पर चैंपियनशिप साझा ना करें
2017 में ओवंस ने स्टाइल्स को कई बार पिन किया है, और क्या हो अगर वो ऐसा 2018 में भी करने के बाद सैमी को ये बताएं कि ये सब उनके द्वारा आगे बढ़ने और यहां तक पहुबचने के लिए बनाया एक प्लान था। ये अंत काफी बचकाना लगेगा और वो भी तब जबकि इस टैग टीम ने हमें काफी अच्छे पल दिए हैं। उसकी जगह पर अगर ये टीम इस पूरे साल साथ में रहकर 2019 के रैसलमेनिया पर एक दूसरे के साथ लडें तो वो एक अच्छा निर्णय होगा।
Edited by Staff Editor