#2 शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन भी इसका हिस्सा बन जाएं - पहली संभावना
अब इस मैच और कहानी में हमने ये देखा है कि जनरल मैनेजर और कमिश्नर के बीच तनातनी बहुत है, और वो ये देखने के लिए रिंग के किनारे आ सकते हैं कि सब ठीक है या नहीं। इस गहमागहमी का फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स इन दोनों को हरा सकते हैं। वैसे भी ब्रायन ओवंस-जेन के सहयोगी तो मैकमैहन विरोधी नज़र आते हैं।
Edited by Staff Editor