#1 शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन भी इसका हिस्सा बन जाएं -दूसरी संभावना
Ad
अगर पिछले कुछ हफ्तों के परिणामों पर नज़र डालें तो ये पाएंगे कि शेन और डैनियल ने जब भी चीज़ें अच्छी करनी चाही वो और बेकार ही हुई हैं। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि या तो डैनियल हील बन जाएं(ये सही निर्णय नहीं होगा), या शेन हील बन जाएं। इनके आने की वजह से स्टाइल्स का काफी बड़ा नुकसान हो जाएगा। अब चूंकि डैनियल रॉयल रंबल मैच को जीतने के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं तो ये मुमकिन है कि उनकी वापसी के बीज यहीं डाले जाएं। अब वो मैच किसी के भी खिलाफ हो, वो मज़ेदार ही होगा। अगर स्टाइल्स किसी खराब फिनिश से हारते हैं तो कुछ बड़ा मैच होना चाहिए। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor