Fastlane 2017 पर बेली बनाम शार्लेट के मैच के 5 संभावित नतीजे

danabrookescharlotte-1488554609-800

रविवार को बेली इतिहास रचते हुए फ़ास्टलेन 2017 पर पहली बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप बचाएंगी। उनका सामना शार्लेट फ्लेयर से होगा। मंडे नाईट रॉ पर जब बेली ने ख़िताब जीता तब हमने एक नए स्टार को उभरते हुए देखा। लेकिन उनकी असली परीक्षा रैसलमेनिया पर होगी। जैसा की माइकल कोल हर हफ्ते बताते रहते हैं शार्लेट फ्लेयर पे पर व्यू के ख़िताबी मैच में अबतक कभी नहीं हारीं। इसलिए रविवार के मुकाबले में उनकी स्तिथि मजबूत हो जाती है। चाहे ये मैच कोई भी जीते, कई अगल तरह से इसके नतीजे निकल सकते हैं। इससे दोनों विरोधी रैसलमेनिया के लिए मजबूत दिखाई देंगे। ये रहे बेली बनाम शार्लेट के मैच के 5 संभावित नतीजे: #5 डैना ब्रूक का दखल मंडे नाईट में डेब्यू के बाद से डैना ब्रूक को शार्लेट के नौकर के रूप में दिखाया गया है। जो शार्लेट का हर गंदा काम करती हैं। जब भी रिंग साइड पर आई हैं, उन्होंने शार्लेट को गलत ढंग से जीतने में मदद की है। ब्रूक को कभी भी अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उन्होंने हमेशा शार्लेट के नीचे रहकर काम किया है। जैसा की हमने पहले भी देखा है, जब रेफरी का ध्यान नहीं होगा तब बेली पर डैना ब्रूक का एक पंच, शार्लेट के जीत के लिए काफी होगा। यही उनका किरदार है जो उन्हें क्वीन के लिए करना है। #4 साशा बैंक्स का हील टर्न sasha-banks-angry-1488554668-800 इसे काफी पहले से दिखाया जा रहा है और इसकी सभी चर्चा कर रहे हैं। ये कहना सही होगा की शार्लेट और साशा बैंक्स के फ्यूड के बीड से साशा बैंक्स कहीं गुमनामी में चली गयी हैं। दोनों महिलाओं ने रॉ में इतिहास रचा है और महिला रैसलिंग का स्तर बढ़ा दिया है। लेकिन अब साशा बैंक्स का किरदार कहीं फीका पड़ गया है। टीवी पर उन्हें केवल बेली के साथ जोड़ा जाता है और इसलिए रविवार के शो पर उन्हें बेली पर टर्न होना चाहिए। #3 बेली स्ट्रीक तोड़ देंगी bayley-1488524939-800 क्यों न यहां पर बेली साफ़ तौर पर मैच जीत जाएं? उनकी जीत को रैसलमेनिया पर करने के बदले कैसा होगा अगर रविवार रात को फास्टलेन पर वो शार्लेट को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ दें। प्रसंशक के रूप में हमे हमेशा WWE से शिकायत रही है कि वो कुछ नया नहीं दिखाते। इस चाल से WWE सभी दर्शकों को हैरान करवा सकती है। यहां पर बेली की जीत से रॉ विमेंस डिवीज़न में उनकी स्तिथि मजबूत हो जाएगी। अभी उन्हें केवल एक ऐसे रैसलर के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने शार्लेट के लिए ख़िताब को अपने पास रखा है। इससे मंडे नाईट रॉ पर बेली को गंभीरता से लिया जाएगा। #2 बेली का शार्लेट के हाथों गलत ढंग से पिन होना bayley-sasha-banks-wwe-raw_3785351-1488554933-800 शो पे बेली को मजबूत बनाये रखते हुए और शार्लेट की स्ट्रीक भी बचाते हुए WWE मैच को इस तरह से खत्म कर सकती हैं, जहां पर जब शार्लेट बेली को पिन कर रहीं हों, तब बेली का पैर रस्सियों पर होगा। जिसपर रेफरी का ध्यान नहीं जाएगा और वो शार्लेट को विजेता घोषित कर देंगे। इसके बाद बेली इसका बदला लेने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी और रैसलमेनिया पर ख़िताब वापस जीत लेंगी। इससे उन्हें दर्शकों की सहानभूति मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर शार्लेट गलत ढंग से ख़िताब जीतकर दर्शकों के ग़ुस्से का शिकार होंगी और एक हील को ऐसा ही ग़ुस्सा मिलना चाहिए। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए ये दोनों रैसलर्स के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। #1 नाया जैक्स सभी को तबाह कर देंगी nia-pins-bayley-1488554464-800 मंडे नाईट रॉ पर नाया जैक्स ने विमेंस चैंपियन को पिन कर के एक बड़ा संदेश दिया। मंडे नाईट रॉ पर डेब्यू के बाद से नाया जैक्स को कोई रोकनेवाला नहीं है। उन्होंने रोस्टर में हर एक व्यक्ति पर हमला किया है, जिसमें साशा बैंक्स भी शामिल है। तो क्यों न समोअन बीस्ट के हाथों रैसलमेनिया के पहले पुरे रोस्टर को हिला के रख दिया जाये? शार्लेट और बेली के बीच भिड़ंत के बाद नाया जैक्स एक असली हील के रूप में आकर सभी पर हमला कर सकती हैं। इससे मैच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और डिसकालीफ़ेक्शन से मैच खत्म हो जाएगा। उनके इस हरकत से खफा होकर स्टेफ़नी मैकमैहन रैसलमेनिया के लिए फैटल फोर वे मैच का निर्णय सुना दें। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications