इसे काफी पहले से दिखाया जा रहा है और इसकी सभी चर्चा कर रहे हैं। ये कहना सही होगा की शार्लेट और साशा बैंक्स के फ्यूड के बीड से साशा बैंक्स कहीं गुमनामी में चली गयी हैं। दोनों महिलाओं ने रॉ में इतिहास रचा है और महिला रैसलिंग का स्तर बढ़ा दिया है। लेकिन अब साशा बैंक्स का किरदार कहीं फीका पड़ गया है। टीवी पर उन्हें केवल बेली के साथ जोड़ा जाता है और इसलिए रविवार के शो पर उन्हें बेली पर टर्न होना चाहिए।
Edited by Staff Editor