शो पे बेली को मजबूत बनाये रखते हुए और शार्लेट की स्ट्रीक भी बचाते हुए WWE मैच को इस तरह से खत्म कर सकती हैं, जहां पर जब शार्लेट बेली को पिन कर रहीं हों, तब बेली का पैर रस्सियों पर होगा। जिसपर रेफरी का ध्यान नहीं जाएगा और वो शार्लेट को विजेता घोषित कर देंगे। इसके बाद बेली इसका बदला लेने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी और रैसलमेनिया पर ख़िताब वापस जीत लेंगी। इससे उन्हें दर्शकों की सहानभूति मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर शार्लेट गलत ढंग से ख़िताब जीतकर दर्शकों के ग़ुस्से का शिकार होंगी और एक हील को ऐसा ही ग़ुस्सा मिलना चाहिए। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए ये दोनों रैसलर्स के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा।
Edited by Staff Editor