ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम में काफी चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं लेकिन इस सभी मैचों के बीच एक मुकाबला बेहद इंट्रेस्टिंग हैं और वह है ब्रे वायट बनाम फिन बैलर का। ब्रे वायट एक हील हैं जो अपने बुरी ताकतों का इस्तेमाल करते हुए अच्छाई पर जीत हासिल करते हैं। इस बार उनके सामने होंगे उनकी ही तरह डार्कनेस से भरे डीमन किंग फिन बैलर। लम्बे समय से चोट से जूझ रहे फिन बैलर इस मुकाबले में अपनी वापसी करेंगे और अपने डीमन किंग के अवतार में नज़र आएंगे। आइए नज़र डालते हैं ब्रे वायट vs फिन बैलर मुकाबले के 5 संभावित अंत पर...
वायट की डीमन किंग पर साफ़ जीत
अगर ऐसा रिज़ल्ट आता है तो हमें काफी शॉक लगेगा। ब्रे वायट बड़े फिउड्स में बहुत कम ही जीतते हैं लेकिन हाल ही सैथ रोलिंस के खिलाफ हुई फिउड में WWE ने वायट को जिताया था और ऐसा हो सकता है कि फिन बैलर पर भी उनकी जीत हो। हालांकि लॉजिक से देखें तो उनकी जीत का ज्यादा सेंस नहीं बनेगा और डीमन किंग का कैरक्टर इससे पूरी तरह खराब हो जाएगा और उनके गिमिक का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
कोई कॉन्टेस्ट नहीं, सिर्फ निरादर और अपमान
जब वायट ने बैलर को हराया था तो उन्होंने डीमन किंग की हालत बुरी कर दी थी और बैलर लाल रंग से लथपथ थे। ऐसा हो सकता है कि समरस्लैम में इसका बदला लेने के लिए फिन बैलर भी वायट का यही हाल करें। दोनों ही रैसलर्स माइंड गेम खेलते हैं और यह पॉसिबल है कि वायट के एंट्री करते डीमन किंग उनपर अटैक कर दें और उन्हें खून जैसे ही लिक्विड पूल में फेंक दें। इससे फैंस को मज़ा भी आएगा और दोनों को बड़े इवेंट में हार का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
वायट फैमली रीयूनाइट होकर फिन बैलर को हराती हैं
एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर इतने लम्बे समय से टीवी से बाहर हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे WWE का हिस्सा भी थे। दोनों को ब्रे वायट के साथ री यूनाइट करने का सेंस बनता है और तीनों मिलकर बैलर को हरा सकते हैं। WWE जल्द ही शील्ड को रीयूनाइट करने की ओर बढ़ रहा है और उनके खिलाफ फिउड के लिए वायट फैमिली परफेक्ट होगी। और वायट फैमिली समरस्लैम में वापसी कर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
सैनिटी की मदद से वायट की बैलर पर जीत
ब्रे वायट एक गुट के साथ हमेशा ज्यादा इफेक्टिव नज़र आते हैं और NXT में वायट फैमिली की तरह एक और दल उभर रहा है, जिसका नाम सैनिटी है। उनका NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में द ऑथर्स ऑफ़ पेन के ख़िलाफ मुकाबला है। उस मैच के बाद इस ग्रुप को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और वह एक नई वायट फैमिली की तरह हो सकते हैं। मैच में आकर वे फिन बैलर को हराने में ब्रे वायट की मदद कर सकते हैं।
द डीमन किंग की ब्रे वायट पर आसान जीत
फिन बैलर की वापसी का फैंस को लम्बे समय से इंतज़ार है और इस बार वह एक नए डीमन किंग के अवतार में भी नज़र आने वाले हैं। फिन बैलर के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। और उनकी वापसी धमाकेदार बनाने के लिए वह ब्रे वायट को आसानी से हरा सकते हैं और WWE टीवी में अपनी शानदार वापसी कर सकते हैं। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा