कोई कॉन्टेस्ट नहीं, सिर्फ निरादर और अपमान
जब वायट ने बैलर को हराया था तो उन्होंने डीमन किंग की हालत बुरी कर दी थी और बैलर लाल रंग से लथपथ थे। ऐसा हो सकता है कि समरस्लैम में इसका बदला लेने के लिए फिन बैलर भी वायट का यही हाल करें। दोनों ही रैसलर्स माइंड गेम खेलते हैं और यह पॉसिबल है कि वायट के एंट्री करते डीमन किंग उनपर अटैक कर दें और उन्हें खून जैसे ही लिक्विड पूल में फेंक दें। इससे फैंस को मज़ा भी आएगा और दोनों को बड़े इवेंट में हार का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor