वायट फैमली रीयूनाइट होकर फिन बैलर को हराती हैं
एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर इतने लम्बे समय से टीवी से बाहर हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे WWE का हिस्सा भी थे। दोनों को ब्रे वायट के साथ री यूनाइट करने का सेंस बनता है और तीनों मिलकर बैलर को हरा सकते हैं। WWE जल्द ही शील्ड को रीयूनाइट करने की ओर बढ़ रहा है और उनके खिलाफ फिउड के लिए वायट फैमिली परफेक्ट होगी। और वायट फैमिली समरस्लैम में वापसी कर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
Edited by Staff Editor