सैनिटी की मदद से वायट की बैलर पर जीत
ब्रे वायट एक गुट के साथ हमेशा ज्यादा इफेक्टिव नज़र आते हैं और NXT में वायट फैमिली की तरह एक और दल उभर रहा है, जिसका नाम सैनिटी है। उनका NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में द ऑथर्स ऑफ़ पेन के ख़िलाफ मुकाबला है। उस मैच के बाद इस ग्रुप को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और वह एक नई वायट फैमिली की तरह हो सकते हैं। मैच में आकर वे फिन बैलर को हराने में ब्रे वायट की मदद कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor