#4 द ऑथर्स ऑफ पेन इस मैच में खलल डालें
इस समय इन्हें NXT में देखकर ये लगता है कि ये वहां अपने नियत समय से ज़्यादा ही रुक चुके हैं। ये मुमकिन है कि रॉयल रंबल से पहले वाली शाम पर ये टाइटल्स जीत जाएं पर ये चाहे तो अन्डिस्प्यूटेड एरा के लिए रास्ता छोड़ सकते हैं। Raw 25 पर हमने देखा कि किस तरह रिवाइवल को पटखनी मिली क्योंकि उनकी साइज़ मेन रॉस्टर के तुल्य नहीं थी, पर शायद ही कोई इनसे पंगा लेगा। रॉ की टैग टीम डिवीज़न में पहले से ही कई हील टैग टीम्स हैं, और ये उसमें एक और जुड़ाव होगा। इनके दखल से रॉलिन्स और जॉर्डन ये टाइटल्स रिटेन करने में सफल रहेंगे और ये एक अच्छा कदम है। हमें लगता है कि एलेक्सा ब्लिस और इलायस की तरह ये भी मेन रॉस्टर पर धमाल मचाएंगे।
Edited by Staff Editor