#3 अपनी टीम के मैच हारने का कारण बनेंगे जॉर्डन
अगर आपको ध्यान हो तक रॉ की 25वीं सालगिरह पर रॉलिन्स ने गलती से जेसन पर प्रहार कर दिया था। ये पीप शो के दौरान हुआ था। हालांकि इसके उलट जेसन द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया जाना थोड़ा मुश्किल है, पर ये हो सकता है कि वो सैथ को गलती से मार बैठे जिसकी वजह से टाइटल भी हार जाएं। इस सबके बीच इन दोनों में से कोई एक हील बन सकता है और इनके बीच की कहानी एक लंबे समय तक चल सकती है।
Edited by Staff Editor