रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव का पहला एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है और पीपीवी के लिए मैचकार्ड काफी रोमांचक नज़र आ रहे हैं। जिंदर महल और ब्रीजांगो जैसे स्टार्स को WWE चैंपियनशिप और स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनाया गया, तो शिंस्के नाकामुरा भी डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपना डैब्यू करेंगे। हालांकि सबसे ज्यादा इंतजार तो WWE यूएस चैंपियनशिप मैच का है। चैम्पियन केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना था और यह एक ऐसा मैच है, जिसका इंतज़ार WWE यूनिवर्स को काफी समय से हैं। आइए नज़र डालते हैं 5 तरीके जिससे इस मैच का नतीजा निकल सकता है:
रुसेव का एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला करना
केविन ओवंस की क्लीन जीत
इस परिणाम की उम्मीद फैंस को सबसे कम होगी। केविन ओवंस में टैलंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन कंपनी निश्चित ही एजे स्टाइल्स को थोड़ा ऊपर दर्जा देती है। जिस तरह से ओवंस ने स्टाइल्स के घुटने के ऊपर बेल्ट से हमला किया था, उसको देखते हुए यह लगता है कि WWE स्टाइल्स की इज्ज़त को बचाने के लिए ओवंस को इस तरह की जीत दे सकती है। हालांकि इनकी फिउड को देखते हुए एक या दो मैच हो सकते हैं और उसके देखते हुए इस परिणाम की आशा करना कम ही नज़र आता है।
एजे स्टाइल्स की जीत
केविन ओवंस का क्रिस जैरिको के खिलाफ पेबैक में टाइटल हारना और उसके बाद स्मैकडाउन लाइव का अगले एपिसोड में वापस चैम्पियन बनकर, एक बार फिर पीपीवी में आकर टाइटल को हारना समझ से परे होगा। खासकर उनके नए गिमिक न्यू फेस ऑफ अमेरिका को देखते हुए। हालांकि एजे स्टाइल्स इस फिउड में अंडरडॉग है और WWE उन्हें इस मैच में जिताकर यूएस चैंपियनशिप को एक बार फिर लाइमलाइट में ला सकते हैं, जैसे की जॉन सीना ने यूएस चैम्पियन के तौर पर किया था।
केविन ओवंस का काउंट आउट या फिर डिसक्वालिफ़िकेशन से हारना
WWE अगर एजे स्टाइल्स को जिताना चाहती है, तो वो उन्हें यह जीत या तो काउंट आउट नहीं तो डिसक्वलिफ़िकेशन से जीता सकती है, जिससे बेल्ट अंत में केविन ओवंस के पास ही रहे। आखिरकार इस तरह की जीत नेविल ने पेबैक में हासिल की थी और ऑस्टिन एरीज के खिलाफ खुद को डिसक्वालिफ़ाय कराया था। इससे केविन ओवंस के खिलाफ हीट बढ़ेगी और फिर रीमैच की वैल्यू भी बढ़ जाएगी।
केविन ओवंस का गलत तरीके से जीतना
यह पिछली एंट्री से बेहतर विकल्प नज़र आता है। एजे स्टाइल्स इस समय इतने ऊपर है कि केविन ओवंस द्वारा गलत तरीके से हारने से उनके रेपुटेशन में कोई फर्क नहीं आएगा। इस एंगल की शुरुआत ओवंस ने स्टाइल्स के घुटने पर हमला करकर की थी। वैसे तो इस मुक़ाबले के बहुत नतीजे हो सकते हैं, लेकिन इस मैच का सफल नतीजा केविन ओवंस का एजे स्टाइल्स को हराना ही होगा। ओवंस का काउंट आउट या फिर डिसक्वलिफ़िकेशन से ही जीतना नज़र आता है।