एजे स्टाइल्स की जीत
Ad
केविन ओवंस का क्रिस जैरिको के खिलाफ पेबैक में टाइटल हारना और उसके बाद स्मैकडाउन लाइव का अगले एपिसोड में वापस चैम्पियन बनकर, एक बार फिर पीपीवी में आकर टाइटल को हारना समझ से परे होगा। खासकर उनके नए गिमिक न्यू फेस ऑफ अमेरिका को देखते हुए। हालांकि एजे स्टाइल्स इस फिउड में अंडरडॉग है और WWE उन्हें इस मैच में जिताकर यूएस चैंपियनशिप को एक बार फिर लाइमलाइट में ला सकते हैं, जैसे की जॉन सीना ने यूएस चैम्पियन के तौर पर किया था।
Edited by Staff Editor