फास्टलेन पे-पर-व्यू इवेंट पर केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच होनें वाले मुकाबले के लिए WWE यूनिवर्स की कुछ अलग प्रतिक्रिया रही हैं। कुछ का मानना है कि यह मैच एक दिग्गज बनाम नए सितारे के बीच जैसा होगा। वहीं और लोगों का मानना हैं कि यह गोल्डबर्ग के लिए आसानी से यूनिवर्सल चैम्पियनशिप पर कब्जा करने के लिए हैं जिसके बाद वह रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच ले सकते हैं। जो भी इस कैंप में आता हैं वह इस बात से इनकार नहीं कर सकता हैं कि यह वाकई एक दिलचस्प प्रतियोगिता होने जा रही है। बावजूद इसके की कई लोगों का मानना है दोनों रैसलरो के पास मिल्वौकी छोड़ने का एक मजबूत मौका है, और वास्तव में इस मैच को खत्म करने के कई तरीके हैं। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में लड़ने के लिए अपनी हामी भरी, लेकिन साथ में ही उन्होंने फास्टलेन में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर दिया। क्रिस जैरिको ने अपने दोस्त की तरफ से उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैम्पियन के तौर पर जाएंगे या नहीं, जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। हम यह नहीं कह रहे हैं निश्चित रुप से मैच इन्हीं पांच तरीको से समाप्त हो सकता हैं, लेकिन आप इस पर विश्वास कर सकते हैं कि वहां पर एक मौंका हो सकता हैं। इस समय कार्ड पर अभी तीन मैच मजबूत दिख रहे हैं, और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग इसके बारें में ज्यादा बात नहीं रहे हैं, खासकर तब जब इस रविवार को एलिमिनेशन चैंबर आने वाला हैं। बहरहाल, यह वास्तव में रोड टू रैसलमेनिया के लिए एक फाइनल पे-पर-व्यू हैं, तो इसी के साथ आप सीट बेल्ट लगा कर इस सुखद मेन इवेंट के लिए तैयार हो जाइए।
आइए इसी के साथ फास्टलेन पर केविन ओवंस vs. गोल्डबर्ग के बीच होनें वाले मुकाबले के 5 संभावित नतीजों पर एक नज़र डालते हैं: # 5 ओवंस डिसक्वालिफिकेशन