वापस चलते हैं नो वे आउट 2004 पर, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर के जरिए एडी ग्युरेरो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप खेली। अब, लगभग 13 साल बाद लैसनर, गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रैसलमेनिया में आने से रोकने के लिए वापस लौट सकते हैं। उम्मीद है कि यह एक बड़ा पॉप मिल जाएगा। लेकिन समस्या यह है कि कुछ लोगों को लगता हैं कि इसका कोई तुक नहीं बनता हैं, तब भी लैसनर इस समय पर टाइटल के बारें कोई परवाह नहीं कर रहे हैं। वह एक साधारण से आइडिया के बाहर एक अच्छी स्टोरी बना सकते है, जैसे ब्रॉक को चैम्पियनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह अचानक से एक बार गोल्डबर्ग को पीटने आ जाए। इस क्रम में अंत में यह एक अच्छी कहानी बन सकती हैं।
Edited by Staff Editor