शायद आपको याद होगा जब सर्वाइवर सीरीज के दौरान गोल्डबर्ग ने 90 सेंकेड के अंदर ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था, जी, हां आपको बिल्कुल याद होगा, क्योंकि WWE इसे आपको भूलने नहीं देगा। कल्पना करिए कि यह एक बार फिर से हो, लेकिन इस बार सोमवार रात रॉ पर टॉप सिंगल्स चैंपियन करने के लिए। यह बिल्कुल ठीक है, इसके बाद गोल्डबर्ग केविन ओवंस को दो मिनट के अंदर हरा देंगे और साथ ही यूनिवर्सल चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लेगें। यह उनके स्पीयर्स और जैकहैमर से ज्यादा होगी, जो ओवंस को हराने के लिए एक अच्छा तरीका होगा। यह शायद एक लोकप्रिय विकल्प नहीं भी हो सकता हैं, लेकिन इसकी बहुत संभावना है कि WWE में उनकी इस तरह से मजबूत वापसी लोगों को जरुर पंसद आई। ओवंस लम्बें समय से चैंपियन हैं लेकिन क्या अब यह खत्म होनें वाला हैं?