TLC 2017 पीपीवी पर द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज) बनाम द बार(शेमस और सिजेरो ), द मिज, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच तय था, लेकिन आखिरी समय में रोमन रेंस के बीमार होने के बाद कर्ट एंगल ने उनकी जगह ली है। आपको बता दें कि रॉ का यह पीपीवी 22 अक्टूबर(भारतीय समयानुसार 23 अक्टूबर) को मिनियापोलिस, मिनेसोटा में होगा। इस मैच में कर्ट एंगल के शामिल होने के बाद इस फिउड में कुछ अलग चीज देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि TLC पर यह मैच किस तरह से बुक किया जाता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 संभावित तरीकों पर जिससे TLC 2017 पर सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल बनाम द मिज, सिजेरो, शेमस, केन और स्ट्रोमैन के मैच को खत्म किया जा सकता है।
शर्त में बदलाव
1 / 5
NEXT